अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, ट्रंप ने नेशनल गार्ड तैनात किए और सेना लगाने की चेतावनी दी

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, ट्रंप ने नेशनल गार्ड तैनात किए और सेना लगाने की चेतावनी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में बढ़ती अपराध और कानून-व्यवस्था की समस्या के चलते राजधानी को केंद्र सरकार के नियंत्रण में लेने का ऐलान किया है। इसके तहत उन्होंने ‘डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट की धारा 740’ लागू कर दी है, जिससे डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस सीधे संघीय नियंत्रण में काम करेगी।

ट्रंप के मुख्य बयानों और कदम:

  • ट्रंप ने कहा कि राजधानी हिंसक गिरोहों और अपराधियों के कारण जूझ रही है।
  • 2024 में हिंसक अपराध 30 वर्षों के निचले स्तर पर पहुंचने के बजाय, इस वर्ष वाशिंगटन में अभी तक 98 हत्याएं हो चुकी हैं और नस्लीय झगड़ों के कारण 3,782 लोग बेघर हो गए हैं।
  • उन्होंने नेशनल गार्ड की मदद से कानून व्यवस्था बहाल करने का संकल्प लिया है और आवश्यकता पड़ने पर सेना भी तैनात करने की चेतावनी दी है।
  • ट्रंप ने ड्रग इन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ टेरी कोल को डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस का अस्थायी चीफ नियुक्त किया है और उन्हें विभाग को कड़क तरीके से चलाने के निर्देश दिए हैं।

प्रतिक्रिया और आलोचना:

  • वाशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोउजर ने ट्रंप के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि शहर में अपराध संख्या में वास्तव में कमी आई है।
  • पुलिस आंकड़ों के अनुसार, 2024 में हिंसक अपराधों में 35% की कमी हुई है, और 2025 के पहले सात माह में 26% की गिरावट आई है। कुल अपराध में भी 7% की कमी दर्ज हुई है।
  • हालांकि, गोलीबारी की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं, और 2023 में वाशिंगटन अमेरिका में इन घटनाओं के मामले में तीसरे स्थान पर था।

इस मामले में ट्रंप का कदम राजधानी की बिगड़ती स्थिति को लेकर कड़ा रवैया दर्शाता है, जबकि स्थानीय प्रशासन अपराध में कमी का दावा कर विरोध जताता है। यह टकराव अमेरिकी राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर कानून-व्यवस्था और नियंत्रण को लेकर जारी राजनीतिक विवाद का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *