TOXIC: यश और रणबीर कपूर की नहीं होगी टक्कर, क्या पोस्टपोन हो रही है ‘टॉक्सिक’? मेकर्स ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया

TOXIC: यश और रणबीर कपूर की नहीं होगी टक्कर, क्या पोस्टपोन हो रही है 'टॉक्सिक'? मेकर्स ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया

यश की टॉक्सिक पर क्या अपडेट आया?

Yash Toxic: जिस तरह बॉलीवुड वाले साल 2026 के लिए बड़ी तैयारी करके बैठे हैं, ठीक उसी तरह साउथ की भी सॉलिड तैयारी है. जिस एक्टर को लेकर KGF चैप्टर 2 से ही माहौल सेट है, वो हैं ROCKING STAR YASH. इस वक्त एक्टर दो बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं, एक ओर है उनकी कमबैक फिल्म टॉक्सिक है, जिसे गीतू मोहनदास बना रही हैं. तो दूसरी तरफ है- रामायण. रणबीर कपूर की रामायण में वो रावण बन रहे हैं. यहां तक कि एक्टर बतौर को-प्रोड्यूसर भी फिल्म से जुड़े हुए हैं. हालांकि, दोनों का दो बार क्लैश होने वाला है. 20 मार्च को रणबीर कपूर की ‘लव एंड वॉर’ रिलीज हो रही है. जबकि एक दिन पहले 19 मार्च, 2026 में Toxic आ रही है. पर अब ऐसी खबर आ गई कि यश की फिल्म पोस्टपोन हो रही है. अब मेकर्स ने क्या बता दिया है?

बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई. जिसमें कहा गया कि गीतू मोहनदास और यश के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस आ गए हैं. वहीं, फिल्म में कमर्शियल एलिमेंट्स जोड़ने के लिए यश दोबारा काम कर रहे हैं, जिसके चलते रिलीज में देरी हो सकती है. ऐसे में फैन्स भी कन्फ्यूज हो गए थे कि पिक्चर वक्त पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी भी या नहीं. अब मेकर्स ने सबकुछ खुद ही क्लियर कर दिया है. साथ ही X पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

यश की फिल्म हो गई पोस्टपोन? क्या है सच

Yash लंबे वक्त से फिल्म Toxic पर काम कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही उनके जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो सामने आया था. हालांकि, बाद में रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया था. पर बीते दिनों आई एक मीडिया रिपोर्ट से पता लगा कि फिल्म पोस्टपोन हो रही है. क्रिएटिव डिफरेंस के अलावा दोबारा कुछ सीन्स को शूट करने की बात भी कही गई. पर अब सबकुछ कंफर्म हो गया है. हाल ही में तरण आदर्श ने एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा था कि- यश की फिल्म टॉक्सिक की रिलीज में कोई देरी नहीं हो रही है. साथ ही पिक्चर पोस्टपोन भी नहीं हो रही है. 19 मार्च, 2026 ही फिल्म की रिलीज डेट है. जिसे लेकर प्रोड्यूसर्स से बातचीत हो चुकी है. फिल्म का काम एकदम ट्रैक पर चल रहा है. यह फेस्टिव सीजन का वक्त है, तो मेकर्स फिल्म को आगे नहीं बढ़ाएंगे.

वहीं दूसरी तरफ KVN प्रोडक्शंस वालों ने भी इस ट्वीट को शेयर कर लिखा कि-140 दिन और रह गए हैं. His Untamed Presence, Is Your Existential Crisis. फिल्म टॉक्सिक 19 मार्च, 2026 को ही दुनियाभर में रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद रणबीर कपूर की लव एंड वॉर भी आ जाएगी. देखना होगा कि रणबीर कपूर और यश की टक्कर में बाजी कौन मारता है. हालांकि, फिलहाल रणबीर-विकी की फिल्म को लेकर ज्यादा तगड़ा माहौल बना हुआ है. हालांकि, यह महाक्लैश होगा क्योंकि अजय देवगन धमाल का अगला इंस्टॉलमेंट लिए ईद पर ही आ रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *