टॉर्चर जरूरी नहीं है… ‘War 2’ में दोबारा कबीर का रोल ऋतिक रोशन के लिए था आसान, एक्टर ने शेयर किया एक्सपीरियंस

टॉर्चर जरूरी नहीं है... 'War 2' में दोबारा कबीर का रोल ऋतिक रोशन के लिए था आसान, एक्टर ने शेयर किया एक्सपीरियंस

‘वॉर 2’ में ऋतिक का एक्सपीरियंस

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ इस साल रिलीज हुई. अगस्त में रिलीज हुई इस फिल्म में ऋतिक ने मेजर कबीर धालीवाल का रोल निभाया है. हाल ही में एक्टर ने फिल्म के अपने इस किरदार के बारे में बात की है, ऋतिक ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ फोटो शेयर की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि दोबारा से ये रोल निभाने का एक्सपीरियंस उनके लिए काफी मजेदार रहा है.

14 अगस्त, 2025 को ‘वॉर 2’ रिलीज हुई थी, इस पावर फुल एक्शन पैक को लोगों ने पसंद किया था. हाल ही में ऋतिक रोशन में फिल्म में निभाए गए अपने किरदार के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कबीर के रोल से फैमिलियरिटी होने की वजह से ये रोल उनके लिए काफी आसान हो गया था. हालांकि, रोल निभाने के दौरान उनके मन में ये सवाल आया था कि क्या सभी कुछ इतना आसान होना था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने खुद को याद दिलाया कि सारा प्रोजेक्ट टॉर्चर भरा नहीं होता.

अयान मुखर्जी की तारीफ की

ऋतिक ने अपने रोल निभाने के अलावा फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की भी काफी तारीफ की. एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “कबीर का किरदार निभाना बहुत मजेदार था. बहुत आराम महसूस हुआ क्योंकि मैं उसे अच्छी तरह जानता था, शुरू में लगा कि ये आसान होगा. आखिरकार, ये एक ऐसी फिल्म थी जिसमें मैं वैसे ही कर सकता था जैसे कई दूसरे एक्टर्स करते हैं, सरल रहो, एक्टिंग करो, अपना काम ठीक से करो और घर चले जाओ सच में ऐसा ही हुआ.”

‘टॉर्चर जरूरी नहीं है’

मेरे डायरेक्टर अयान ने मेरी बहुत अच्छी देखभाल की, सेट पर उनके साथ काम करना बहुत कमाल का एक्सपीरियंस था. सब कुछ बिल्कुल सही लग रहा था, जैसे ये होना ही था. कोई चिंता नहीं थी, बस अपना काम ठीक से करना था और मैंने किया भी. लेकिन, इस साथ ही एक आवाज थी जिसे मैं सुनने से बच रहा था, “ये बहुत आसान है, मैं इसे बहुत अच्छे से जानता हूं.” एक दूसरी आवाज कह रही थी, “तुम इसके हकदार हो, हर फिल्म में दर्द या टॉर्चर जरूरी नहीं है, कभी-कभी बस एक्टिंग का मजा लेना और पल को जीना ही काफी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *