‘आज रात तक मार देंगे..’, हत्या का दिन किया तय, फिर सद्भाव सम्मेलन में पहुंची थी पूजा


अलीगढ़ में बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या का दिन तय होने के बाद ही महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय 26 सितंबर को एक शांति और सद्भाव सम्मेलन में शामिल होने के लिए इगलास गई थीं। वह इस सम्मेलन में दोपहर को 12 पहुंची और साढ़े तीन बजे वहां से वापस लौट गई, जबकि रात को करीब साढ़े नौ बजे खेरेश्वर चौराहे पर अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शूटर फजल और आसिफ ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हत्या की पूरी प्लानिंग पूजा ही कर रही थी। घटना वाले दिन भी बता दिया गया था कि आज रात तक काम कर दिया जाएगा।

शूटरों को एक लाख एडवांस दिए

अभिषेक गुप्ता की हत्या की सुपारी पूजा ने जुलाई में ही फजल और आसिफ को दे दी थी। एक लाख एडवांस दिए गए जबकि बाकी दो लाख हत्या के बाद देना तय हुआ था।

गिरफ्तारी के बाद इन दोनों ने पुलिस को बताया कि वह तभी से अभिषेक पर नजर रख रहे थे लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था, जबकि पूजा लगातार उन पर काम जल्दी करने का दबाव बना रही थी। वह फोन करके जानकारी भी करती थी।

‘आज अभिषेक की हत्या कर देंगे’

26 सितंबर को दोनों ने बता दिया था कि आज अभिषेक की हत्या कर देंगे। रात तक सूचना पहुंच जाएगी। यही हुआ भी। रात को साढ़े नौ बजे खेरेश्वर चौराहे पर अभिषेक की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपने पिता और चचेरे भाई के साथ सिकंदराराऊ जाने के लिए बस में सवार हो रहा था।

शहर के घनी आबादी वाले इलाके में वारदात से दूर तक सनसनी फैल गई। इसी दिन दोपहर को साढ़े तीन बजे इगलास क्षेत्र में सद्भाव सम्मेलन खत्म हुआ था और पूजा शकुन पांडेय वहां से शाम तक वापस अलीगढ़ में बी-दास कंपाउंड स्थित अपने आवास पर पहुंची थी। पुलिस खुलासे से भी साफ हो रहा है कि पूजा और शूटरों ने बातचीत करके सुबह ही तय कर लिया था कि रात तक हत्या हो जाएगी।

खबर पर अलग-अलग मेडिकल पहुंचे पति-पत्नी
हत्या की खबर इन दोनों को जब मिली तो पहले उसने अपने पति को फोन करके मेडिकल कॉलेज पहुंचने का निर्देश दिया। इसके बाद खुद भी पीछे से पहुंची। तब तक अभिषेक के परिवार ने अशोक से मारपीट कर दी थी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जब यह वहां पहुंची तो परिवार खुलकर इन दोनों पर आरोप लगा रहा था।

यह सुनकर पूजा ने वहां से वापस निकलने में भलाई समझी। इसके बाद सीधे अपने घर पहुंचकर अपने दोनों बच्चों को मां के सुपुर्द किया। इसके बाद पिछले दरवाजे से निकल गई। अब तक की जांच में उजागर हुआ कि वह किसी मित्र के जरिये इधर-उधर भाग रही है।

पिता को पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा
बाइक शोरूम स्वामी अभिषेक गुप्ता की हत्या के बाद से दहशत में रह रहे परिवार को एसएसपी नीरज जादौन ने सुरक्षा उपलब्ध करा दी है। जब भी वे अलीगढ़ या खैर में रहेंगे, उनके साथ सुरक्षा गनर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *