राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगी. आज शाम वो राजकोट पहुंचेंगी. 10 अक्टूबर को राष्ट्रपति सोमनाथ मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी. उसी दिन गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगी और सासन गिर में स्थानीय आदिवासी समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगी. 11 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी. उसी दिन अहमदाबाद में गुजरात विद्यापीठ के 71वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी आज भारत आएंगे. उनका ये 8 दिवसीय दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत में हैं. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए आज पटना कार्यालय में एक आपातकालीन पार्टी बैठक बुलाई है. कांग्रेस आज पटना में बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ ‘चार्जशीट’ जारी करेगी. देश-दुनिया से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहें…
आज की ताजा खबर LIVE: आज भारत आएंगे तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी
