
आज की ताजा खबर
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुरुवार की रात उनका निधन हो गया था. उनका पार्थिव शरीर कल 28 दिसंबर को सुबह 8 बजे, एआईसीसी मुख्यालय लाया जाएगा और जनता तथा कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 8.30 से 9.30 बजे के बीच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा एआईसीसी मुख्यालय से श्मशान घाट तक के लिए कल सुबह 9.30 बजे शुरू होगी. पीएम मोदी दिल्ली में दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-कुंडली लाइन का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने 6 दिसंबर को इस रूट को मंजूरी दी थी. ये लाईन दिल्ली और हरियाणा को कनेक्ट करेगा. राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के लिए ओडिशा दौरे पर रवाना होंगे. यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे. नीचे पढ़ें दिनभर की खबरों से जुड़े बड़े अपडेट्स…