प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन सुबह करीब 11 बजे होगा और प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की यात्रा करेंगे. रविवार को शाम पांच बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई पांच जनवरी को एक विशेष राज्यव्यापी सदस्यता अभियान चलाएगी, जिसका लक्ष्य उसी दिन 25 लाख नए सदस्य बनाना है. पार्टी के संगठन प्रभारी रवींद्र चव्हाण ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले नागपुर में अभियान में हिस्सा लेंगे. नीचे पढ़ें दिनभर की खबरों से जुड़े बड़े अपडेट्स…
आज की ताजा खबर LIVE मैं चाणक्य नहीं हूं, साधारण कार्यकर्ता हूं CM फडणवीस “ • ˌ
