बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. रेड लाइन पर ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशनों के बीच लगभग 9 किलोमीटर का सफर शुरू होगा. भारतीय नौसेना आज दूसरे पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत को सेवा में शामिल करेगी. वीएचपी ने ओडिशा के कटक में 12 घंटे क बंद बुलाया है. दुर्गा विसर्जन के दौरान यहां दो गुटों में झड़प हो गई थी, जिसके बाद 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बद कर दी गईं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज से आठ अक्टूबर तक जापान की यात्रा पर रहेंगे. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय दक्षिणी राज्यों के वक्फ बोर्ड के साथ आज क्षेत्रीय बैठक करेगा. दार्जिलिंग पहाड़ियों में भारी बारिश से बड़े पैमाने पर भूस्खलन में 20 लोगो की मौत हो गई. हालात का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दार्जिलिंग का दौरा करेंगी. देश-दुनिया से जुड़े हर अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहें
आज की ताजा खबर LIVE: बिहार: आज पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन
