आज की ताजा खबर LIVE पीथमपुर में हंगामे के बाद देर रात CM मोहन यादव ने की बैठक, वीडी शर्मा भी रहे मौजूद “ • ˌ

आज की ताजा खबर LIVE: पीथमपुर में हंगामे के बाद देर रात CM मोहन यादव ने की बैठक, वीडी शर्मा भी रहे मौजूद

आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 04 Jan 2025 12:08 AM (IST)

    MP: पीथमपुर में हंगामे के बाद देर रात CM मोहन यादव ने की बैठक

    मध्य प्रदेश के पीथमपुपर में जहरीले कचरे के निपटारे को लेकर हंगामा जारी है. इस बीच देर रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी रहे मौजूद रहे. पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन अपशिष्ट के निपटान की योजना के खिलाफ बंद के आह्वान के बीच शुक्रवार को दो लोगों ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात को देखते हुए पीथमपुर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव-2025 का उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक चलेगा. उत्तर भारत में भीषण शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली में ग्रैप-3 लागू हो गया है. इसी के साथ कई तरह के प्रतिबंध भी अमल में आ गए हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मौसम बिगड़ सकता है. निकिता सिंघानिया की जमानत याचिका पर कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. हरियाणा के टोहाना में जुटेंगे राकेश टिकैत समेत दिग्गज किसान नेता. SKM ने महापंचायत बुलाई है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का आज से दूसरा चरण शुरू होगा. इस चरण में यह यात्रा 6 जिलों में पहुंचेगी. नीचे पढ़ें दिनभर की खबरों से जुड़े बड़े अपडेट्स…

Published On – Jan 04,2025 12:07 AM