TV9 डिजिटल ‘बैठक’ का आज आखिरी दिन, पूर्णिया में एक मंच पर होंगे बिहार के दिग्गज नेता

TV9 डिजिटल 'बैठक' का आज आखिरी दिन, पूर्णिया में एक मंच पर होंगे बिहार के दिग्गज नेता

TV9 डिजिटल बैठक में शामिल होंगे कई दिग्‍गज

बिहार में अगले कुछ महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. यही कारण है कि तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. विधानसभा चुनावों से पहले टीवी9 डिजिटल ‘बैठक’ का आयोजन प्रदेश के 5 अलग-अलग शहरों में हो रहा है. इस बैठक में प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होते हैं. उनसे प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर सवाल किए जाते हैं. इसके साथ ही उनके निजी जीवन को भी जानने की कोशिश रहती है. कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार (12 सितंबर) को पटना से हुआ. आज यानी कि शनिवार (20 सितंबर) को बैठक का पांचवा दिन है और आज की बैठक पूर्णिया में सजने जा रही है.

पूर्णिया की इस बैठक में बिहार की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं. इनसे समाज और उनके कामों को लेकर तीखे सवाल पूछे जाएंगे. इसके साथ ही जनता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेगी और वो अपने सवाल पूछ सकेगी.

ऐसा रहने वाला है पूरा कार्यक्रम

  • मंत्री लेसी सिंह – 12: 30 बजे
  • अख्तरुल ईमान (एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष) – 1:15 बजे
  • पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद – 1:45 बजे
  • पूर्व मंत्री बीमा भारती – 2:30 बजे

पैनल डिस्कशन मेंये नेता होंगे शामिल – 3 बजे

  1. विजय खेमका BJP
  2. सदर विधायक, पूर्णिया
  3. आफाक आलम CONG
  4. विधायक कसबा
  5. सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद RJD
    विधायक बायसी)
  • महबूब आलम (पीएफआई बिहार चीफ) – 3:30 बजे
  • गोपाल रविदास (CPI-ML विधायक)
  • पैनल डिस्कशन – 4: 30 बजे
  • शाहनवाज हुसैन (बीजेपी प्रवक्ता)- 5 बजे

डिजिटल ‘बैठक’ का आखिरी दिन

TV9 डिजिटल ‘बैठक’ की शुरुआत 12 सितंबर को पटना से हुई थी. प्रदेश 5 बड़े शहरों में इस बैठक का आयोजन किया गया. आज पूर्णिया में आखिरी बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में प्रदेश के मौजूदा सियासी समीकरणों और आने वाले समय में होने वाली उठा पटक की बात की जाएगी. इसके साथ ही ये जानने की कोशिश रहेगी कि अगर ये सत्ता में आते हैं तो जनता के लिए क्या नया करने का प्लान है.