RCB में आते ही खूंखार हुए टिम डेविड, 6 छक्के मारे, जिताया टीम को मैच “ • ˌ

RCB में आते ही खूंखार हुए टिम डेविड, 6 छक्के मारे, जिताया टीम को मैच

टिम डेविड का गजब प्रदर्शन (फोटो-Steve Bell/Getty Images)

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के जिस खिलाड़ी पर दांव लगाया है वो अब छाने लगा है. उसके बल्ले से लंबे-लंबे छक्के निकल रहे हैं और वो अकेले टीम को मैच जिता रहा है. बात हो रही है टिम डेविड की जो होबार्ट हरीकेंस के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए. डेविड ने सिडनी थंडर के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. डेविड ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए और उनके बल्ले से 4 चौके भी निकले. उन्होंने क्रिस जॉर्डन के साथ मिलकर बड़ी आसानी से होबार्ट को मैच जिता दिया.

डेविड का प्रहार, थंडर की हार

सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. इसके बाद होबार्ट हरीकेंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. होबार्ट के ओपनर मिचेल ओवन और मैथ्यू वेड तीसरे ओवर तक आउट हो गए. चार्ली वकीम भी 16 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन फिर टिम डेविड क्रीज पर आए और उन्होंने आते ही तूफानी बल्लेबाजी कर विरोधी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. डेविड अंत तक नाबाद रहे और टीम को जिताकर ही लौटे.

गजब फॉर्म में हैं टिम डेविड

टिम डेविड की फॉर्म कमाल चल रही है. बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में ये खिलाड़ी 55 से ज्यादा की औसत से 167 रन बना चुका है. डेविड के बल्ले से कुल 14 छक्के निकले हैं और वो 11 चौके भी जड़ चुके हैं. टिम डेविड का स्ट्राइक रेट 185 से ज्यादा का है. टिम डेविड की इस तरह की बल्लेबाजी को देख आरसीबी के फैंस काफी खुश होंगे क्योंकि आईपीएल के इस सीजन ये खिलाड़ी आरसीबी से ही खेलेगा. टिम डेविड को आरसीबी ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है.

होबार्ट हरीकेंस नंबर 1

बिग बैश लीग की अंक तालिका की बात करें तो होबार्ट हरीकेंस 7 में से 5 मैच जीतकर पहले स्थान पर है. सिडनी सिक्सर्स ने 4 मैच जीते हैं और वो दूसरे नंबर पर है.सिडनी थंडर ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और वो तीसरे स्थान पर है. ब्रिसबेन हीट 7 में से 3 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है.