‘आज तक टक्कर का मर्द नहीं मिला’, 47 की उम्र में भी नहीं उतर रहा इस Actress की खूबसूरती का खुमार ˌ •

Actress: आज हम आपको बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्रियों में से एक के बारे मे बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हमेशा अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीता है. सुष्मिता सेन, तब्बू और सलमान खान जैसे सितारों की तरह यह अभिनेत्री भी अब 47 साल की हो गई है, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. अब हाल ही में उन्होंने अपने फैसले पर खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने यह विकल्प क्यों चुना।

Actress क्यों नहीं करना चाहती हैं शादी

‘आज तक टक्कर का मर्द नहीं मिला’, 47 की उम्र में भी नहीं उतर रहा इस Actress की खूबसूरती का खुमार ˌ •
Divya Dutta

आपको बता दें कि ये कोई और अभिनेत्री (Actress) नहीं बल्कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता हैं. मीडिया से बात करते हुए दिव्या दत्ता ने कहा, ‘अगर आपको अच्छा पार्टनर मिल जाए तो शादी बहुत अच्छी होती है. अगर नहीं भी मिले तो भी जिंदगी खूबसूरती से चलती है. खराब शादी में बंधने से बेहतर है कि आप खुद का ख्याल रखें.’ किसी रिश्ते में खुद को नीचा दिखाने के बजाय खुद से प्यार करना बेहतर है.

अटेंशन का उठाती फायदा

मुझे बहुत से पुरुषों से बहुत ज़्यादा अटेंशन मिलता है और मैं इसका आनंद लेती हूँ लेकिन रिश्ता तभी बनना चाहिए जब आप एक दूसरे से जुड़े हों. अगर आपको लगता है कि वह व्यक्ति आपका हाथ थाम सकता है. अगर नहीं, तो मेरे आस-पास बहुत सारे प्यारे दोस्त हैं और मैं अपने लिए वहाँ मौजूद हूँ.’ एक्ट्रेस (Actress) ने आगे ये भी कहा की मैं शादी नहीं करना चाहती, लेकिन मुझे एक ऐसा साथी चाहिए जिसके साथ मैं यात्रा कर सकूं और अगर नहीं भी हुई तो भी मैं खुश रहूंगी।

दोस्तों ने की जमकर तारीफ

Bollywood Actress Divya Dutta
Bollywood Actress Divya Dutta

एक्ट्रेस (Actress) ने आगे बताया कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त ने मुझे एक कोट भेजा- एक व्यक्ति पूछता है- तुम सिंगल क्यों हो? तुम खूबसूरत हो, आकर्षक हो, केयरिंग हो, तो मैंने कहा- मुझे लगता है कि मैं ओवरक्वालिफाइड हूं. एक समय ऐसा आता है जब आप पूर्णता की तलाश बाहर करते हैं, जो ज़रूरी नहीं है. यह ज़रूरी नहीं है कि आप तभी पूर्ण होंगे जब आपके जीवन में एक अच्छा साथी आएगा। मुझे यह ग़लतफ़हमी थी। मैं अपने दिल की बात कह देता था – लेकिन अब नहीं।’

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो एक्ट्रेस (Actress)दिव्या दत्ता आखिरी बार फिल्म ‘छावा’ में नजर आई थीं. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई, साथ ही अक्षय खन्ना ने सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाई और रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोसले की भूमिका निभाई। अब दिव्या जल्द ही अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ ‘नास्तिक’ में नजर आएंगी।