
बांग्लादेश के खिलाफ विराट और गिल की बैटिंग ने टेंशन दे दी. (फोटो- PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर शानदार शुरुआत की. इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम की बल्लेबाजी में एक ऐसी सच्चाई सामने आई है जो परेशान करने वाली है. गेंदबाजी में तो गेंदबाजों ने कहर बरपाया और बांग्लादेश को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिए. टीम की बैटिंग भी बढ़िया रही लेकिन पहले पावरप्ले के बाद रन बनाने के लिए भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते रहे. उनके बल्ले से 2 गेंदों में औसतन सिर्फ एक रन बन रहा था. आइए जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजी की पोल कैसे खुल गई?
रन के लिए संघर्ष करते रहे भारतीय बल्लेबाज
टीम इंडिया जब बांग्लादेश से मिले 228 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो 11 से 20 ओवर के बीच में टीम इंडिया के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. इन 10 ओवरों में टीम इंडिया ने कोई विकेट तो नहीं खोया. लेकिन भारत ने इस दौरान सिर्फ 32 रन बनाए. टीम इंडिया का रन रेट इस बीच सिर्फ 3.20 का था.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने शुरुआती दस ओवरों में करीब सात के रन रेट से बैटिंग की थी. लेकिन आगे के दस ओवरों में उसका रन रेट आधे से भी कम हो गया. पहले पावरप्ले में टीम इंडिया ने 10 ओवरों में 1 विकेट खोते हुए 69 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 41 रन बनाए थे. लेकिन रोहित के आउट होने के बाद पिच ने रंग बदलना शुरू किया.
पाकिस्तान के खिलाफ पड़ न जाए लेने के देने!
अगर भारत का ये ही हाल पाकिस्तान के खिलाफ रहता है तो उसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच इसी मैदान पर 23 फरवरी को खेला जाएगा. इस बड़े मैच में एक छोटी सी चूक भी टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी में तेजी प्रदान करने और सुधार की जरूरत है.
बांग्लादेश से जीतने में भारत को आ गया पसीना
बांग्लादेश की टीम ने भारत को सिर्फ 229 रनों का छोटा लक्ष्य दिया था. लेकिन इसे भारतीय टीम ने 47 ओवरों में हासिल कर लिया. बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के सामने ही जब भारत का ये हाल रहा तो पाकिस्तान के खिलाफ हालात बिगड़ भी सकते हैं. खैर देखते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की मानसिकता और अप्रोच क्या होगी.