
इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड का शेयर
शेयर बाजार में आजकल खूब हरियाली छाई हुई है, मतलब ज्यादातर कंपनियों के शेयर चढ़ रहे हैं और पैसा लगाने वालों की चांदी हो रही है. लेकिन इस तेजी के बीच एक ऐसी छोटी सी कंपनी के शेयर ने तहलका मचा दिया है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस कंपनी का नाम है इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड. इस कंपनी के शेयर जो कभी 2 रुपये से भी कम का मिलता था, आज उसने अपने निवेशकों को सीधे करोड़पति बना दिया है. इसके शेयर ने ऐसा मुनाफा दिया है कि देखने वाले भी दंग हैं.
एक महीने में ही पैसा लगभग डबल
सबसे पहले बात करते हैं हाल-फिलहाल की. पिछले एक महीने में ही ये शेयर आग की तरह भागा है और 90 परसेंट से ज्यादा चढ़ गया है. आसान भाषा में समझें तो, अगर किसी ने महीने भर पहले इसमें 1 लाख रुपये डाले होते, तो आज उसके खाते में 1 लाख 90 हजार रुपये होते. यानी महीने भर में ही 90 हजार रुपये का सीधा-सीधा फायदा. आज यानी सोमवार को भी इसमें 3.31% की तेजी रही और यह 315 रुपये के भी पार निकल गया.
सालभर में 1 लाख के बन गए 4 लाख
अगर हम एक साल का हिसाब देखें, तो इस शेयर ने कमाल ही कर दिया है. सालभर में इसने पैसा लगाने वालों की रकम को लगभग 4 गुना कर दिया है. मतलब, जिसने साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए थे, आज उसके पैसे बढ़कर करीब 4 लाख रुपये हो गए हैं. यह इतना शानदार मुनाफा है कि लोग अब इस शेयर के बारे में ही बातें कर रहे हैं. सोमवार को तो इसने 317 रुपये का अपना सबसे ऊंचा दाम भी छू लिया, जो बताता है कि इसकी रफ्तार अभी थमी नहीं है.
5 साल में बना दिया करोड़पति
इस शेयर का असली खेल तो तब समझ आता है जब आप 5 साल पीछे देखते हैं. यकीन करना मुश्किल है, पर इस शेयर ने 5 साल में 18,300 परसेंट से भी ज्यादा का मुनाफा दिया है. आज से 5 साल पहले, ये शेयर सिर्फ 1 रुपये 71 पैसे का था. यानी 2 रुपये से भी कम, जितने में आज एक टॉफी भी मुश्किल से मिलती है. और आज इसकी कीमत 315 रुपये के पार है. अब जरा दिल थामकर मुनाफे का हिसाब समझिए. सोचिए, जिस किसी आदमी ने हिम्मत दिखाकर उस वक्त इसमें 1 लाख रुपये लगा दिए होंगे, आज उसके वो पैसे बढ़कर 1 करोड़ 84 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गए हैं. सिर्फ 1 लाख रुपये के निवेश ने 5 साल में 1 करोड़ 83 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाकर दे दिया. जिसने भी उस वक्त यह सस्ता शेयर खरीदकर सब्र रखा, वो आज आराम से बैठकर करोड़ों का मालिक बन गया है.
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. TV9 भारतवर्ष अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है.