
बाबर आजम ने नहीं की प्रैक्टिस (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले जो दिखा, वो पाकिस्तानी टीम के नजरिए से सही नहीं लगा. महामुकाबले से एक दिन पहले यानी टीम के आखिरी प्रैक्टिस सेशन में बाबर आजम नजर नहीं आए, पाकिस्तानी टीम के स्टार बल्लेबाज के इस तरह प्रैक्टिस सेशन से गायब रहने ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या बाबर आजम भारत के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलने वाले? बाबर आजम को हुआ क्या है, जिसके चलते उन्हें इतने अहम मैच से ठीक पहले प्रैक्टिस नहीं की? इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
भारत से करो या मरो का मैच, बाबर ने प्रैक्टिस नहीं की
पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला काफी अहम है. इस मुकाबले की अहमियत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान देश पाकिस्तान के लिए इतनी है कि इसे उसे हर हाल में जीतना ही जीतना है. अब मुकाबला अगर करो या मरो का हो और उससे पहले बाबर आजम प्रैक्टिस ना करें तो सवाल तो खड़े होंगे ही. भारत के खिलाफ मैच में उनके उपलब्ध नहीं होने के लग रहे कयासों के बीच मोहम्मद आमिर ने जो कहा है वो गौर करने लायक है.
बाबर आजम के ब्रेक की वजह आमिर की बताई बात तो नहीं
पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज के मुताबिक बाबर आजम ने प्रैक्टिस नहीं करके अच्छा किया है. उन्होंने ऐसा कर खुद को मेंटली ब्रेक देने का मन बनाया हो, जो कि अच्छी बात है. कभी-कभी मुकाबले को लेकर ज्यादा सोचना हानिकारक होता है. ऐसे में शरीर को रेस्ट देना चाहिए. मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम के प्रैक्टिस नहीं करने को लेकर ये बातें जियो टीवी के शो ‘हसना मना है’ में कही है.
राशिद लतीफ ने कहा- इंग्लैंड जैसा काम करना चाहते हों बाबर
जियो टीवी के शो में मोहम्मद आमिर की बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने इंग्लैंड की टीम का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम ने इंडिया के पूरे टूर पर प्रैक्टिस नहीं की. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले थोड़ी प्रैक्टिस की. इस तरह खुद को ब्रेक देकर उन्होंने रन तो बनाए मगर रन भी लुटाए. हो सकता है कि बाबर आजम भी कुछ वैसा ही सोच रहे हों. हो सकता है वो भी बेन डकेट की तरह स्कोर करें.
शहजाद की चुटकी- प्रैक्टिस से ही क्यों, क्रिकेट से भी ब्रेक जरूरी
शो में बैठे पाकिस्तान के एक और दिग्गज क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी कहा कि कभी-कभी प्रैक्टिस ना करके भी ब्रेक जरूरी होता है. जरूरी नहीं ब्रेक सिर्फ प्रैक्टिस से लिया जाए, क्रिकेट से भी ले लेना चाहिए. बाबर को बड़े-बड़े प्लेयर इसका मशविरा भी दे चुके हैं. अहमद शहजाद की बातों से हालांकि लगा जैसे वो बाबर के अहम मैच से पहले प्रैक्टिस से दूर रहने के फैसले पर निशाना साध रहे हों.