ये है देश का टाॅप बेस्ट मैनेजमेंट काॅलेज, यहां से करें MBA की पढ़ाई, प्लेसमेंट होता है तगड़ा

ये है देश का टाॅप बेस्ट मैनेजमेंट काॅलेज, यहां से करें MBA की पढ़ाई, प्लेसमेंट होता है तगड़ा

आईआईएम अहमदाबाद.Image Credit source: IIM Ahmedabad

आईआईएम अहमदाबाद देश का टाॅप बेस्ट मैनेजमेंट काॅलेज है. यहां एडमिशन कैट स्कोर और रैंक के जरिए होता है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में इसे मैनेजमेंट की कैटेगरी में पहला स्थान मिला है. यहां पढ़ाई के साथ प्लेसमेंट भी बेस्ट होता है. स्टूडेंट्स इस काॅलेज से एमबीए की पढ़ाई कर एक बेहतर करियर बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस बार का प्लेसमेंट रिकाॅर्ड कैसा रहा.

भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने एमबीए-पीजीपी 2025 बैच की ऑडिटेड प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी छात्रों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली, जबकि देशभर के बी-स्कूल में भर्ती का माहौल उतना अच्छा नहीं रहा. औसत प्लेसमेंट पैकेज 35.50 लाख रुपए एलपीए दर्ज किया गया.

IIM अहमदाबाद के छात्रों की है डिमांड

इंडियन प्लेसमेंट रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स (IPRS) के तहत जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल औसत सैलरी 35.50 लाख रुपए सालाना रही. यह आंकड़ा पिछले साल से बेहतर हैं, जो यह दिखाता है कि आईआईएम अहमदाबाद के छात्रों की मार्केट में डिमांड बनी हुई है. IIM अहमदाबाद के मुताबिक, प्लेसमेंट प्रोसेस में छात्रों को आजादी दी गई थी कि वह चाहे तो ऑफर रिजेक्ट कर सकते हैं या किसी कंपनी से ऑफर मिलने के बाद भी दूसरी कंपनियों के इंटरव्यू में बैठ सकते हैं. इसका फायदा यह हुआ कि स्टूडेंट्स को अपनी पसंद और करियर गोल के हिसाब से सबसे अच्छा ऑफर चुनने का मौका मिला.

कितनी कंपनियां प्लेसमेंट में हुई शामिल?

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल कुल 178 कंपनियां प्लेसमेंट में शामिल हुईं और करीब 261 अलग-अलग रोल्स ऑफर किए गए. सबसे ज्यादा जाॅब ऑफर देने वाली कंपनियों में बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, अमेरिकन एक्सप्रेस, बेन एंड कंपनी और मैकिन्से एंड कंपनी शामिल रही.

एमबीए-पीजीपी 2025 बैच के रिक्रूटमेंट सेक्रेटरी अथर्व कपाडनीस के अनुसार, छात्रों और रिक्रूटर्स के बीच सही तालमेल की कोशिश हमेशा रहती है. यही वजह है कि आज के बदलते जॉब मार्केट में भी आईआईएम अहमदाबाद का प्लेसमेंट सफल रहा. यह भारत का पहला प्रबंधन संस्थान है, जिसने 2011 में ऑडिटेड प्लेसमेंट रिपोर्टिंग शुरू की थी. यह प्रैक्टिस आज भी जारी है.

ये भी पढ़ें – बिहार के इस काॅलेज से करें पढ़ाई, खत्म हो जाएगी जाॅब की टेंशन