
नेटफ्लिक्स को बड़ा झटका!
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार कारण बना उनका एक ट्वीट, जिसकी गूंज सीधे स्टॉक मार्केट तक पहुंची और उसका असर एक दिग्गज एंटरटेनमेंट कंपनी नेटफ्लिक्स पर पड़ा. मस्क के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद नेटफ्लिक्स के शेयर गिरने लगे. एक के बाद एक ट्रेडिंग दिन बीते और कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 2 लाख करोड़ रुपये कम हो गई.
नेटफ्लिक्स को हुआ अरबों डॉलर का नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 सितंबर को नेटफ्लिक्स की कुल मार्केट वैल्यू 514 अरब डॉलर के करीब थी, जो 3 अक्टूबर तक घटकर 489 अरब डॉलर रह गई. यानी कुल 25 अरब डॉलर यानी लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की कमी. इस भारी गिरावट की शुरुआत एलन मस्क के ट्वीट से जुड़ी बताई जा रही है.
याहू फाइनेंस के अनुसार, मस्क के ट्वीट के बाद नेटफ्लिक्स का मार्केट कैप केवल एक दिन में ही 7 अरब डॉलर घट गया, जो बीते महीनों में सबसे तेज गिरावट मानी जा रही है. बीते सप्ताह कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी टूटे, जबकि इसी अवधि में अमेजन और मेटा जैसे अन्य टेक स्टॉक्स में तेजी देखी गई. शुक्रवार को नेटफ्लिक्स का शेयर 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,161 डॉलर पर बंद हुआ, वहीं आज भी इसमें गिरावट देखने को मिली. फिलहाल शेयर 1,153.32 USD पर ट्रेड कर रहे हैं. बीते 5 दिन का आंकड़ा देखें तो कंपनी के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

(फोटो- एलन मस्क/x)
मस्क ने क्यों किया ऐसा ट्वीट?
1 अक्टूबर को एलन मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: Cancel Netflix for the health of your kids. यानी अपने बच्चों की भलाई के लिए नेटफ्लिक्स कैंसिल कर दें. मस्क के इस ट्वीट के पीछे एक विवाद है, जो नेटफ्लिक्स की एक एनिमेटेड सीरीज़ Dead End: Paranormal Park से जुड़ा है. ये शो 2023 में बंद कर दिया गया था, लेकिन मस्क और कुछ लोगों ने नेटफ्लिक्स पर आरोप लगाए कि वो ट्रांसजेंडर मुद्दों और ‘वोक एजेंडा’ को बढ़ावा दे रहा है. मस्क ने कहा कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए नेटफ्लिक्स को देखना बंद करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसे पोस्ट भी रीशेयर किए जिनमें नेटफ्लिक्स पर समाज को एकतरफा नजरिए से दिखाने का आरोप लगाया गया था.
सीरीज़ के डायरेक्टर ने क्या कहा?
इस शो के डायरेक्टर हैमिश स्टील ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें डर लग रहा है क्योंकि उन्हें नफरती और यहूदी विरोधी टिप्पणियां मिल रही हैं. हालांकि उन्होंने अपने समर्थन करने वालों का शुक्रिया भी अदा किया. वहीं अब तक नेटफ्लिक्स की तरफ से इस पूरे मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इसने निवेशकों की भावना पर गहरा असर डाला, जिससे शेयरों में तेज गिरावट देखी गई.
आने वाले हैं तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे
बता दें कि नेटफ्लिक्स 21 अक्टूबर को अपनी तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली है. अनुमान है कि इस बार कंपनी का रेवेन्यू 11.53 अरब डॉलर और प्रति शेयर आय (EPS) 6.87 डॉलर के आसपास रह सकती है. कंपनी ने सालभर के लिए रेवेन्यू का अनुमान 44.8 से 45.2 अरब डॉलर के बीच रखा है. साथ ही, उम्मीद है कि साल 2026 तक नेटफ्लिक्स का एड रेवेन्यू 3 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.