बिना डाउन पेमेंट के मिल जाएगी नई कार, ये है सबसे आसान तरीका

बिना डाउन पेमेंट के मिल जाएगी नई कार, ये है सबसे आसान तरीका

डाउन पेमेंट के बिना भी खरीद सकते हैं

zero down payment car loan: नई कार खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कई लोगों के लिए डाउन पेमेंट की रकम जमा करना सबसे बड़ी मुश्किल बन जाती है. इसी वजह से कई लोग अपनी कार खरीदने की योजना को टाल देते हैं. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई बैंक और फाइनेंस कंपनियां जीरो डाउन पेमेंट स्कीम लेकर आई हैं. इस योजना के तहत आप बिना कोई अग्रिम भुगतान किए सीधे शोरूम से अपनी नई कार घर ले जा सकते हैं.

जीरो डाउन पेमेंट स्कीम कैसे काम करती है?

इस स्कीम में आपको कार खरीदते वक्त शोरूम में कोई बड़ी रकम या डाउन पेमेंट देने की जरूरत नहीं होती. यानी कार की पूरी ऑन-रोड कीमत बैंक या फाइनेंस कंपनी फाइनेंस कर देती है. उसके बाद आप EMI के जरिए धीरे-धीरे लोन चुकाते हैं. मतलब, गाड़ी खरीदते वक्त आपकी जेब से एक रुपया भी नहीं जाएगा.

आसान उदाहरण से समझने के लिए, मान लीजिए आप 60,000 रुपये की कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज़ खरीदने गए हैं, तो आमतौर पर आपको कम से कम 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देना पड़ता है. लेकिन अगर आप जीरो डाउन पेमेंट चुनते हैं, तो बिना एक रुपये भी दिए आप वो चीज़ घर ले जा सकते हैं. यही तरीका कार खरीदने में भी लागू होता है.

कैसे मिलता है जीरो डाउन पेमेंट कार लोन?

कई बैंक अपने पुराने ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट पर कार खरीदने का ऑफर देते हैं, जिसे प्री-अप्रूव्ड कार लोन कहा जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है या आपकी आय ज्यादा है, तो भी आपको ये सुविधा मिल सकती है. आमतौर पर ये लोन 7 साल तक की अवधि के लिए दिया जाता है. हालांकि, लोन के साथ प्रोसेसिंग फीस जरूर ली जाती है.

ब्याज दर थोड़ी ज्यादा होती है

सामान्य कार लोन पर ब्याज दर करीब 8.75% से 9% तक होती है, लेकिन जीरो डाउन पेमेंट पर ये दर 9% से 10% तक जा सकती है. जीरो डाउन पेमेंट लोन में कार की एक्स-शोरूम कीमत, रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स और इंश्योरेंस शामिल होता है. लेकिन अगर आप एक्सेसरीज़ लगवाते हैं, तो उसका खर्च आपको खुद उठाना पड़ता है. इस लोन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, आय से जुड़े दस्तावेज, 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट और कुछ मामलों में गारंटर की जानकारी भी मांगी जाती है.

कौन-कौन से बैंक देते हैं जीरो डाउन पेमेंट लोन?

देश के बड़े-बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनियां जैसे SBI, HDFC, Axis Bank, बजाज फाइनेंस ये सुविधा देती हैं. इनकी आवेदन प्रक्रिया आसान होती है और कम दस्तावेज मांगते हैं. लेकिन हर कोई इस स्कीम के लिए योग्य नहीं होता. बैंक क्रेडिट स्कोर, आय और बाकी जरूरी बातों के हिसाब से पात्रता तय करते हैं.

यह स्कीम उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो बिना अपनी बचत फंसे हुए गाड़ी खरीदना चाहते हैं, या जिनके पास फिलहाल डाउन पेमेंट के लिए पैसे नहीं हैं. ये सुविधा नई और सेकंड हैंड, दोनों तरह की कारों के लिए मिल सकती है, लेकिन इसके लिए आपकी आय, उम्र, नौकरी और क्रेडिट स्कोर जैसी शर्तें पूरी करनी जरूरी होती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *