
Coco The Labrador: आपने इंसानों में शराब की लत लगते हुए देखा होगा, लेकिन सोचिए किसी जानवर में अगर शराब की लत लग जाए तो वह क्या करेगा. एक ऐसे ही कुत्ते की कहानी आपको विचलित कर देगी जो सिर्फ शराब ही पीता है. वह कुत्ता इतना बड़ा शराबी हो गया है कि उसकी शराब की लत खत्म करने के लिए उसका इलाज शुरू किया गया है. यह दुनिया का पहला जानवर होगा जिसके लिए इस तरह का इलाज किया जा रहा है.
दरअसल, यह घटना इंग्लैड में प्लायमाउथ शहर की है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कुत्ते का नाम कोको है. हैरानी की बात है कि लैब्राडोर नस्ल के इस कुत्ते के मालिक के मर जाने के बाद यह कुत्ता शराब का आदी बन गया है. इस कुत्ते को शराब का आदी भी उसके मालिक ने भी बनाया है. बताया गया कि इसका मालिक शराब का बहुत बड़ा आदी था और वह सोने से पहले कुछ शराब छोड़ देता. उसी शराब को यह कुत्ता पीने लगा और धीरे-धीरे यह भी शराब का आदी हो गया.
हालत यह हो गई कि यह कुत्ता बिना शराब पिए रह नहीं सकता था. एक दिन अचानक इसके मालिक की मौत हो गई. मालिक की मौत के बाद भी इस कुत्ते ने इतना शराब पी लिया कि उसे होश नहीं रहा. आसपास के लोगों ने जब यह सब देखा तो उनके भी होश उड़ गए. मालिक की मौत के कुछ दिन बाद इस कुत्ते का इलाज वहां की एक स्थानीय संस्था ने शुरू कराया. डॉक्टरों ने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया. डॉक्टरों ने कहा इस कुत्ते को कई प्रकार के रोग हो चुके हैं और यह शायद दुनिया का ऐसा पहला कुत्ता होगा जिसकी शराब की लत छुड़ाने के लिए इलाज किया जा रहा है.