5,698 रुपये में आ रहा यह धाकड़ स्मार्टफोन, 6.75 इंच डिस्प्ले और 13MP कैमरे से होगा लैस

5,698 रुपये में आ रहा यह धाकड़ स्मार्टफोन, 6.75 इंच डिस्प्ले और 13MP कैमरे से होगा लैस

Lava Bold N1 LiteImage Credit source: Amazon

Lava Bold N1 Lite: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava अपना नया किफायती फोन Lava Bold N1 Lite भारत में उतारने की तैयारी कर रहा है. यह फोन Amazon पर लिस्ट हो चुका है और इसकी कीमत 5,698 रुपये से शुरू होगी. फोन में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले, 13MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी.

Lava Bold N1 Lite की कीमत और वेरिएंट

Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, Lava Bold N1 Lite की कीमत 6,699 रुपये रखी गई है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 5,698 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह स्मार्टफोन फिलहाल Crystal Blue और Crystal Gold कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. अभी केवल 3GB RAM और 64GB स्टोरेज का वेरिएंट लिस्ट किया गया है.

डिस्प्ले और डिजाइन

Lava Bold N1 Lite में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 269 PPI पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है. इसमें होल-पंच कटआउट मिलेगा जहां सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. फोन का वजन 193 ग्राम और मोटाई 9mm है, जबकि इसे IP54 रेटिंग मिली है जो धूल और पानी से बचाव देती है.

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

स्मार्टफोन में UniSoc ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे वर्चुअली 6GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन Android 15 पर काम करेगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन दोनों फीचर मिलेंगे.

कैमरा और बैटरी

Lava Bold N1 Lite में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है. इसके साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए होगा. फोन 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर सपोर्ट करेगा. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *