
आनंद आनंदानी ने x पर पोस्ट किया शेयर.
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की इनकम को लेकर पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. दरअसल, इस ऑटोरिक्शा की मानें तो वो 5 करोड़ के दो आलीशान बंगलों का मालिक है. हर महीने वो 3 लाख रुपये कमाता है. आकाश आनंदानी नामक युवक ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर के साथ बात की, जिसमें उसने ये सब बताया. बाद में आकाश ने इसे लेकर सोशल मीडिया x पर पोस्ट शेयर किया.
देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गई. यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं इस पर देने लगे. आकाश संग बातचीत में ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने ये भी दावा किया कि वो एक एआई स्टार्टअप में निवेश करता है. हालांकि, Tv9 भारतवर्ष इन दावों की पुष्टि नहीं करता.
‘ऑटो ड्राइवर की इनकम का राज’
आकाश आनंदानी ने x पर पोस्ट किया- बेंगलुरु काफी क्रेजी है, ऑटो वाले भैया ने कहा कि उसके पास 4-5 करोड़ के दो घर हैं, दोनों किराए पर हैं, वह लगभग 2-3 लाख प्रति माह कमाता है, और एक एआई आधारित स्टार्टअप में स्टार्टअप संस्थापक/निवेशक है. आकाश का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. यूजर भी इस पर जमकर कमेंट्स और लाइक कर रहे हैं. बकौल आकाश आनंदानी, ड्राइवर ने उन्हें बताया कि यह पहला काम था जिससे उन्होंने शुरुआत की थी. इसलिए वो कभी-कभी वीकेंड पर गाड़ी चलाते हैं. आकाश ने लिखा- मैंने ऑटोरिक्शा ड्राइवर से इसलिए सवाल पूछे क्योंकि उसने Apple की स्मार्ट वॉच और एयरपोड्स पहने थे.
Bangalore is fucking crazy the auto wala bhaiya said he has 2 houses worth 4-5 crs 😭 both on rent earns close to 2-3 lakhs per month , and is a startup founder / investor in a ai based startup bruh 😭😭😭
— Akash Anandani (@Kashh56) October 4, 2025
यूजर्स ने दीं मजेदार प्रतिक्रियाएं
कई यूजर्स ने इस पर हैरानी जताई है तो कुछ इस पोस्ट को मजाक में लेते हुए प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा- पी रखी होगी उसने. दूसरे ने लिखा- मुझे ये बस एक कहानी लग रही है. ऐसा हो ही नहीं सकता. अन्य यूजर ने लिखा- होशियार रहना. कहीं वो तुम्हें कोई टेलीग्राम ग्रुप में न जोड़ दे. फिर वहां तुमसे फ्रॉड हो जाए. आजकल लोग इस तरह बातों में फंसाकर फ्रॉड करते हैं.