
फोनपे को मिला 5000 करोड़ रुपए का निवेश
भारत की प्रमुख डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) में अमेरिका की जानी-मानी निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने एक और बड़ा निवेश किया है. कंपनी ने फोनपे में 60 करोड़ डॉलर (लगभग ₹5,000 करोड़) का निवेश किया है. इस सौदे के बाद जनरल अटलांटिक की हिस्सेदारी 4.4% से बढ़कर 9% हो गई है. यह डील उस समय हुआ है जब फोनपे अपने बहुप्रतीक्षित IPO की तैयारी कर रही है.
क्यों किया गया यह निवेश?
यह निवेश मुख्य रूप से द्वितीयक (secondary) लेनदेन है, यानी इसमें कंपनी ने नए शेयर जारी नहीं किए. इसके बजाय यह पैसा फोनपे के उन कर्मचारियों के लिए लाया गया है जो अपने Employee Stock Option Plans (ESOPs) का इस्तेमाल कर रहे हैं.
दरअसल, जब कर्मचारी अपने ईएसओपी का उपयोग करते हैं तो उन्हें उस पर टैक्स देना पड़ता है. जनरल अटलांटिक का यह निवेश फोनपे के कर्मचारियों को उस कर देनदारी को पूरा करने में मदद करेगा. जानकारी के अनुसार, इस सौदे में न तो किसी संस्थापक ने और न ही मौजूदा निवेशकों ने अपने शेयर बेचे हैं.
PhonePe में जनरल अटलांटिक का भरोसा
यह पहली बार नहीं है जब जनरल अटलांटिक ने फोनपे में निवेश किया है. 2023 से अब तक कंपनी फोनपे में लगभग 1.15 अरब डॉलर यानी ₹9,500 करोड़ से ज्यादा का निवेश कर चुकी है. यह दिखाता है कि फर्म को फोनपे के भविष्य और उसके विकास पर पूरा भरोसा है. यह निवेश फोनपे की तेजी से बढ़ती वित्तीय सेवाओं और डिजिटल पेमेंट सेक्टर में उसकी मजबूत स्थिति को और मजबूत करेगा.
IPO की तैयारी जोरों पर
PhonePe का यह नया फंड रेज ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग (IPO) की दिशा में तेजी से बढ़ रही है. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोनपे इस साल के अंत तक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की तैयारी में है. कंपनी का लक्ष्य लगभग ₹12,000 करोड़ (1.35 बिलियन डॉलर) का आईपीओ लाने का है, जो भारत के फिनटेक सेक्टर के सबसे बड़े IPO में से एक हो सकता है. इस ऑफर फॉर सेल (OFS) के ज़रिए वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े निवेशक अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकते हैं, जिससे उनकी कुल हिस्सेदारी करीब 10% तक घट सकती है.
PhonePe का प्रदर्शन और भविष्य
IPO से पहले PhonePe का बिजनेस प्रदर्शन भी शानदार रहा है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व 40% बढ़कर ₹7,115 करोड़ तक पहुंच गया. कंपनी ने न सिर्फ पेमेंट सर्विसेज में बल्कि बीमा, म्यूचुअल फंड और लोन जैसी फाइनेंशियल सेवाओं में भी तेजी से विस्तार किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि PhonePe अब पॉजिटिव फ्री कैश फ्लो वाली कंपनी बन चुकी है. पिछले वित्त वर्ष में इसके ऑपरेशंस से कंपनी को ₹1,202 करोड़ का नकदी प्रवाह हुआ.




