सलमान से दुश्मनी लेकर हुआ था बॉलीवुड में हिट, 100 फिल्मों में काम करने के बावजूद आज गुमनामी में जी रहा है ये एक्टर “ > ‧‧ .

सलमान से दुश्मनी लेकर हुआ था बॉलीवुड में हिट, 100 फिल्मों में काम करने के बावजूद आज गुमनामी में जी रहा है ये एक्टर “ > ‧‧ .

Bollywood Actor : बॉलीवुड में एक्टर्स (Bollywood Actor) कि लम्बी लिस्ट है। अभी तक बॉलीवुड में कईं एक्टर्स हुए है जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लेकिन 80 और 90 के दशक में एक एक्टर ऐसा भी रहा जिसने कई हिट फिल्मों में काम किया। लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होता चला गया। बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद को स्टार के तौर पर स्थापित करना काफी मुश्किल है। कई बड़े स्टार्स (Bollywood Actor) अक्सर अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हैं।

फ्लॉप फिल्मों से हुई थी इस एक्टर कि शुरुआत

Bollywood Actor

ऐसे में आज हम आपको उस एक्टर (Bollywood Actor) से मिलवा रहे हैं। जब उनकी कई फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हुईं तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया। फिर सलमान खान की वजह से वो खुद को दोबारा बॉलीवुड में सेटल कर पाए। हम बात कर रहे हैं मोहनीश बहल कि, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से की थी। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके द्वारा निभाए गए हर किरदार को दर्शक पसंद करने लगे। एक्टर (Bollywood Actor) मोहनीश बहल काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। 

फ्लॉप फिल्मों के चलते इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे मोहनीश

Bollywood Actor

मोहनीश बहल ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म बेकरार से की थी। इस फिल्म में वह सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका में नजर आए थे। मोहनीश की पहली फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद उनका करियर भी ठप पड़ गया और उनकी कई फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती चली गईं। 

ऐसे में एक दिन एक्टर (Bollywood Actor) ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया। उस वक्त उन्होंने तय कर लिया था कि अब वह इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगे और पायलट बनने की तैयारी करेंगे। लेकिन इसी बीच एक्टर की किस्मत ने यू-टर्न लिया और उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम करने का मौका मिला। 

सलमान ने उबारा मोहनीश का करियर

Bollywood Actor

इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) मोहनीश बहल विलेन के रोल में नजर आए थे। जिनका सलमान खान से खूब झगड़ा हुआ था। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इससे ना सिर्फ सलमान सुपरस्टार बने बल्कि इंडस्ट्री में मोहनीश का करियर भी स्थापित हो गया। एक्टर (Bollywood Actor) मोहनीश को इस फिल्म में काफी सराहा गया था। इसके बाद वह सलमान के साथ उन्होंने हम साथ-साथ है भी कि थी। इसमें वह सलमान के बड़े भाई बने थे। फिल्म में भी वह काफी सराहे गए थे।

फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं मोहनीश

Bollywood Actor

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर (Bollywood Actor) मोहनीश बहल की बहनें, मां और मौसी सभी सुपरस्टार रही हैं। दरअसल उनकी मां नूतन और मौसी तनुजा मुखर्जी हैं। तनुजा काजोल-तनिषा की मां हैं। इस तरह रानी मुखर्जी और काजोल मोहनीश बहल की चचेरी बहनें हैं और तनुजा उनकी मौसी हैं। अब आप ये तो समझ ही गए होंगे कि एक्टर (Bollywood Actor) मोहनीश का आदित्य चोपड़ा और अजय देवगन से कनेक्शन है। उनकी मां नूतन भी एक समय में बड़ी एक्ट्रेस हुआ करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *