सांप के फन पर दिखे ये सफेद निशान, तुरंत पतली गली पकड़ के निकल लें “ • ˌ

If you see these white marks on the snake's hood, immediately take the narrow lane and go outIf you see these white marks on the snake's hood, immediately take the narrow lane and go out
If you see these white marks on the snake’s hood, immediately take the narrow lane and go out

इस खबर को शेयर करें

Latest posts by Sandeep Chaudhary (see all)

Poisonous Snakes: देश दुनिया में खास तौर से सर्पदंश से अधिकतर लोगों की मौत हो जाती है. हालांकि, भारत में बहुत कम प्रतिशत जहरीले सांप पाए जाते हैं.

फिर भी, सांपों से बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता होती है. कुछ ऐसे सांप होते हैं जिनको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना जहरीला है. सांप अगर जहरीला न भी हो बावजूद, काटने के बाद संक्रमण हो होने की संभावना रहती है.

श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के प्राणीशास्त्र विभाग (Zoology Department) के विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि “जहरीले जीव जंतु से हमेशा सावधान रहना चाहिए”. किसानों को कृषि करने के दौरान अक्सर सांपों से सामना हो जाता है. ऐसे में जहरीले और बगैर जहरीले सांपों का पहचान करना मुश्किल होता है. आदमी को जंगल झाड़ या गंदगी भरे स्थान पर जाने से बचना चाहिए.

अधिकतर सांप काटने के मूड में तब होते हैं जब उनको लगता है कि उन पर आक्रमण होने वाला है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि “भारत में लगभग 80% बिना जहर वाले सांप, तो वहीं 20% जहरीले सांप पाए जाते हैं. आइए जहरीले और गैर जहरीले सांप से जुड़ी रोचक बातों को जानते हैं.

फन से पहचान:- अगर सांप के फन के ऊपर घोड़े के नाल की तरह मुकुट का सफेद निशान हो तो समझ जाइए सांप बहुत जहरीला है. यह निशान भारत में पाए जाने वाले कोबरा पर भी होता है.

सांप की आंखें:- ज़्यादातर विषैले सांपों की आंखें अंडाकार होती हैं, जबकि बिना जहर वाले सांपों की पुतलियां गोल और साधारण होती हैं.

करैत सांप की पहचान:- यह सांप भी बहुत जहरीला होता है. इसका रंग काला और ब्राउन होता है. इसकी त्वचा चमकीली और मुंह से कुछ दूरी तक सफ़ेद दाग के साथ शरीर पर सफ़ेद रंग की दो लाइनिंग रहती है. इसकी आंखें बड़ी और गोल होती है. यह सांप रात के समय बरसात के दिनों में ज़्यादातर काटता है.

पूंछ से पहचान:- अगर किसी सांप की पूछ पतली हो तो ज्यादा जहरीला हो सकता है. मोटी और गोल पूंछ वाले ज्यादे सांप साधारण होते हैं.

जहरीले सांप की दांत:- जहरीले सांप के मुंह में दो बड़े-बड़े दांत होते हैं. इसी दांत से काटने के दौरान अपना जहर आदमी के शरीर में छोड़ते हैं.

बिना जहरीले सांप के दांत:- सर्पदंश के बाद भी पहचान की जा सकती है. अगर सांप के काटने के बाद दो निशान हो तो समझ जाइए सांप बहुत जहरीला है और अगर दो से ज्यादा निशान के साथ कई खरोच लगे हो तो वह साधारण और बिना जहरीला सांप हो सकता है.

सावधान रहें:- किन्हीं परिस्थितियों में साधारण दिखने वाले सांप भी खतरनाक हो सकते हैं इसलिए, सांपों से सावधान रहें और बचने का प्रयास करें. सांप जहरीला हो या न हो काटने के बाद तुरंत अस्पताल में जाकर एक्सपर्ट से मिले. संभव हो तो उस सांप का फोटो खींच ले और चिकित्सक को दिखाएं.