
एक ही दिन में टाई हुए दो इंटरनेशनल क्रिकेट मैच. (Photo: Instagram/Bahrain Cricket Federation)
क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है. यही चीज इस खेल को मजेदार बनाती है. 14 मार्च को खेले गए दो मुकाबलों के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैंस का मजा और रोमांच दो गुना कर दिया. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही दिन में दो-दो टाई मैच देखने को मिले. इसके बाद विजेता का फैसला सुपर ओवर से हुआ. इस दौरान भी एक मैच इतना रोमांचक हुआ कि दो-दो सुपर ओवर कराना पड़ गया, तब जाकर मैच का नतीजा निकला. आइये जानते हैं किन टीमों के बीच ये रोमांचक मुकाबला खेला गया और किसने बाजी मारी?
फिजी और फ्रांस के बीच 2-2 सुपर ओवर
पेसिफिक फ्रांस विमेंस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 14 मार्च को तीसरे स्थान के लिए फिजी और फ्रांस की महिला क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत हुई. फिजी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके बाद फ्रांस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 77 रन ही बना सकी. लेकिन ये छोटा सा स्कोर ही फिजी पर भारी पड़ गया. इसे चेज करते हुए उसने किसी तरह 20 ओवर में 77 रन बना दिए, जिससे मुकाबला टाई हो गया.
फिर सुपर ओवर में फिजी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 रन बनाए. इस बार भी फ्रांस की टीम जीत नहीं सकी और 8 रन बनाकर मैच को दोबारा टाई कर दिया. मैच का नतीजा निकालने के लिए दूसरा सुपर ओवर कराया गया. इस बार फ्रांस ने पहले बैटिंग की और महज 4 रन बनाए. फिजी की टीम ने अंतिम गेंद पर चेज करके मैच को अपने नाम कर लिया. फिजी की ऐना गोनेरारा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
हांगकांग और बहरीन के बीच भी रोमांचक मुकाबला
14 मार्च को दूसरा टाई मैच मलेशिया ट्राई नेशन सीरीज में खेला गया. हांगकांग और बहरीन के बीच हुआ ये मैच भी रोमांच से भरा हुआ था. होंगकोंग की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. उसने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 129 रन लगाए. लेकिन इस छोटे से लक्ष्य को भी उसने चेज नहीं करने दिया.
बहरीन की टीम काफी कोशिशों के बावजूद 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. फिर मैच सुपर ओवर में गया. इस बार बहरीन ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन वो इस दौरान कुछ भी नहीं कर सकी. पहली 3 गेंदों पर ही उसने बिना कोई रन बनाए अपने दो विकेट गंवा दिए. होंगकोंग की टीम ने 3 गेंद में 1 रन बनाकर मैच को जीत लिया.