31 दिसंबर को ये रास्ते रहेंगे बंद, दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी “ • ˌ

31 दिसंबर को ये रास्ते रहेंगे बंद, दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

31 दिसंबर को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को लेकर एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कॉनॉट प्लेस, नई दिल्ली के आसपास के इलाकों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की पूरी लिस्ट उपलब्ध कराई गई है. दिल्ली के लोगों को जानकारी दी है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कौन से रास्ते बंद रहेंगे और किनका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या बड़े जोश और उत्साह से मनाई जाएगी. कॉनॉट प्लेस इलाके में पूर्वसंध्या मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने के आसार हैं.

जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से लेकर नए साल के जश्न के समापन तक कॉनॉट प्लेस के आसपास के इलाकों कुछ प्रतिबंध ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगाए गये हैं. यह सभी प्रतिबंधसभी प्राइवेट और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर भी लागू होगा.

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.