टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, भारतीय दिग्गज ने भविष्य को लेकर उठाए सवाल, गंभीर से की ये मांग “ • ˌ

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, भारतीय दिग्गज ने भविष्य को लेकर उठाए सवाल, गंभीर से की ये मांग

अनील कुंबले ने सीनियर खिलाड़ियों को लेकर गौतम गंभीर से की खास अपील. (Photo: PTI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत की है. बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की इस दमदार जीत में टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा. गिल ने दबाव में 101 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं शमी ने शानदार कमबैक करते हुए 5 विकेट चटकाए. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भी 41-41 रनों का योगदान दिया. इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम के कुछ खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भारत के दिग्गज क्रिकेटर अनील कुंबले सवाल उठाए हैं और हेड कोच गौतम गंभीर से एक अपील भी की है.

अनील कुंबले ने गंभीर से की अपील

चैंपियंस ट्रॉफी में जाने से पहले टीम के 37 साल के कप्तान रोहित शर्मा और 36 साल के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सवालों के घेरे में थे. वहीं 34 साल के शमी इंजरी की वजह से करीब 1.5 साल से टीम से बाहर थे. वापसी के बाद भी वो लय में नहीं दिख रहे थे.

इन सभी चीजों को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर अनील कुंबले ने टीम इंडिया के भविष्य को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिले या हार, हेड कोच गौतम गंभीर को टीम के भविष्य को देखते हुए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे.

कुंबले ने कहा ‘कोच के लिए ये एक बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. उन्हें टीम के दिग्गज और युवा खिलाड़ियों के बीच जारी बदलाव को लेकर कड़े फैसले करने होंगे. उन्हें सोचना होगा कि कैसे इस बदलाव को अंजाम देना है. लेकिन इस तरह के सख्त फैसले लेने का काम कोच का ही है.’

सीनियर खिलाड़ियों को लेकर की ये बात

अनील कुंबले के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के भविष्य के लिए चैंपियंस ट्रॉफी काफी अहम होने वाला है. उन्होंने कहा ‘ये टूर्नामेंट फैसला करेगा है कि सीनियर खिलाड़ी कहां जाएंगे और टीम इंडिया में किस तरह के बदलाव होंगे. जीते या हारे, जल्द से जल्द आपको कड़े फैसले करने होंगे. आपको अभी से व्हाइट बॉल क्रिकेट को लेकर आगे के बारे में सोचना होगा. खासतौर से 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर में अभी से प्लानिंग करनी होगी.’

कुंबले का मानना है कि किसी भी वर्ल्ड कप के लिए एक ऐसे स्क्वॉड को तैयार करना जरूरी है, जिसके खिलाड़ी साथ में 20 से 25 मैच खेल चुके हों. तभी मैच की परिस्थिति को समझा जा सकता है और भरोसेमंद खिलाड़ी को चुना जा सकता है. इस टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ इस दिशा में सोचना शुरू कर देना चाहिए कि सीनियर जगह बनती है या नहीं? या फिर युवा खिलाड़ियों को मौका देना है और एक मजबूत टीम बनानी है?

बुमराह बनेंगे टीम के कप्तान?

अनील कुंबले ने वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर भी बात की. उनके मुताबिक, भले ही शुभमल लीडरशिप ग्रुप में आ गए हैं. उन्हें उपकप्तान भी बना दिया गया है और बाद में वो टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं. लेकिन रोहित शर्मा के जाते ही जसप्रीत बुमराह कप्तानी के लिए पहली पसंद होंगे. क्योंकि टेस्ट में उन्हें कप्तान बनाए जाने की बात हो रही है. वहीं अब वनडे क्रिकेट काफी कम हो गया है. इसलिए वनडे में भी पहले उन्हें ही कप्तान बनाया जा सकता है.