इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा दिवाली बोनस, कहीं आप भी तो नहीं इस लिस्ट में?

इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा दिवाली बोनस, कहीं आप भी तो नहीं इस लिस्ट में?

दिवाली बोनस

दिवाली से पहले मोदी सरकार ने केंद्र कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) बढ़ाने के साथ Non-Productivity Linked Bonus भी दिया है, जो 30 दिन के वेतन यानी करीब 6,908 रुपये के बराबर है. ये बोनस ग्रुप B, ग्रुप C, सुरक्षा बल और केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों को मिलेगा. लेकिन ये बोनस हर किसी को नहीं मिलेगा. सरकार ने कुछ खास नियम बनाए हैं, जो कर्मचारी तय समय तक काम करते हैं और ज्यादा छुट्टियां नहीं लेते, वही इस बोनस के हकदार होंगे. बाकी लोगों को ये बोनस नहीं मिलेगा.

बोनस पाने के लिए क्या शर्तें हैं?

सरकार ने साफ कर दिया है कि दिवाली बोनस पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. सबसे पहली शर्त है कि कर्मचारी ने एक निश्चित समय तक लगातार काम किया हो. अगर किसी ने बीच में लंबी छुट्टियां ली हों या काम की अवधि पूरी न की हो तो उसे यह बोनस नहीं मिलेगा. इसका मतलब है कि जो कर्मचारी लगातार और पूरी मेहनत से काम करते हैं, उन्हें ही यह फायदा मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, यह Non-Productivity Linked Bonus केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जो 31 मार्च 2025 तक नौकरी में बने रहेंगे और लगातार कम से कम 6 महीने काम कर चुके होंगे.

कितना मिलेगा बोनस?

सरकार ने बोनस की अधिकतम राशि 7,000 रुपये रखी है. लेकिन हर किसी को ये पूरी रकम नहीं मिलेगी. बोनस आपकी बेसिक सैलरी के हिसाब से दिया जाएगा. बोनस का कैलकुलेशन भी तय फॉर्मूले से होगा, बोनस का कैलकुलेशन 7000 × 30 ÷ 30.4 = 6907.89 रुपए के फॉर्मूले से होगा. मतलब आपके खाते में 6,908 रुपये बोनस आ सकता है.

महंगाई भत्ते (DA) में भी बढ़ोतरी

गौरतलब है कि दिवाली से पहले सरकार ने महंगाई भत्ता यानी DA में भी बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी. DA की दर अब 55% से बढ़कर 58% हो गई है. इसका फायदा कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी के साथ मिलेगा, जिसमें उनका एरियर भी शामिल होगा. ये बढ़ा DA 1 जुलाई 2025 से होगा, लेकिन इसका भुगतान अक्टूबर 2025 के वेतन के साथ किया जाएगा. इसका मतलब है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर के तीन महीनों का अतिरिक्त DA कर्मचारी और पेंशनभोगियों को एक साथ अक्टूबर के वेतन में मिलेगा.

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो पहले 55% DA यानी 27,500 रुपये मिलते थे. अब DA 58% हो गया है, तो 29,000 रुपये मिलेंगे. मतलब हर महीने 1,500 रुपये ज्यादा सैलरी मिलेगी. ऐसे ही, जिनकी बेसिक पेंशन 25,000 रुपये है, उन्हें पहले 13,750 रुपये DR मिलता था, अब 14,500 रुपये मिलेगा. यानी पेंशन में 750 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *