
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी में से एक है बैटरी का बहुत जल्दी खत्म हो जाना. वैसे आपको बता दें कि अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है तो हर बार इसके पीछे का कारण फोन की कमजोर बैटरी नहीं होती.
बल्कि ऐसे अनगिनत ऐप हैं, जो बहुत ज्यादा बैटरी खाते हैं.आप फिटनेस ट्रैकिंग, सोशल मीडिया या डेटिंग के लिए बहुत से ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये ऐप दूसरों की तुलना में ज्यादा पावर खर्च करते हैं. Nyheder24 ने कुछ ऐसे ही ऐप्स की लिस्ट दी है, जो आपके फोन की बैटरी को चूस लेते हैं.
इन लिस्ट में Fitbit और Uber जैसे ऐप्स भी शामिल हैं. Nyheder24 की रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट में Fitbit सबसे ज्यादा पावर-इंटेंसिव है, उसके बाद Uber और इसी तरह कई ऐप्स हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि आप चाहे इन ऐप्स का उपयोग करें या ना करें, ये बैटरी ड्रेन करते रहते हैं. यहां उन ऐप्स की लिस्ट देखते हैं, जो सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं.
सबसे ज्यादा बैटरी ड्रेन करने वाले 10 ऐप्स
1. Fitbit
2. Uber
3. Skype
4. Facebook
5. Airbnb
6. Instagram
7. Tinder
8. Bumble
9. Snapchat
10. WhatsApp
बैटरी कैसे मैनेज करें
अपनी बैटरी बचाने के लिए, आप या तो इन ऐप्स को मैन्युअल रूप से बंद कर सकते हैं या उनकी पावर खपत को ऑप्टमाइज कर सकते हैं, खासकर अगर आप Android डिवाइस पर हैं तो ये करना आसान है. इसे कैसे करना है, यहां जानिये :
1. अपने Android फोन पर सेटिंग खोलें.
2. मेनू से बैटरी पर टैप करें.
3. एडवांस्ड सेटिंग में जाकर बैटरी यूज को ऑप्टमाइज करें चुनें.
4. ऑप्टिमाइज न करें पर टैप करके उन ऐप्स को चुनें जिनके लिए आप बैकग्राउंड एक्टिविटी को डिसेबल करना चाहते हैं.
इससे उनकी पावर ड्रेन कम करने में मदद मिलेगी, लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप बैकग्राउंड एक्टिविटी को डिसेबल करते हैं, तो आपको इन ऐप्स से रीयल-टाइम नोटिफिकेशन नहीं मिल सकते हैं.