
अपकमिंग आईपीओ
भारतीय शेयर बाजार में अक्टूबर महीने में काफी उठा-पटक देखने को मिली. यहां तक की हफ्ते के दो आखिरी कारोबारी दिन में मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूट गया. हालांकि, इसके बावजूद ओवर ऑल महीने भर में मार्केट से निवेशकों को मुनाफा ही हुआ है. ये तो रही बीते महीने की बात. अब आपको अपकमिंग हफ्ते की कुछ जरूरी बातों के बारे में बताते हैं, जिनमें पहली और सबसे अहम है. अपकमिंग आईपीओ की खबर. जी हां, 3 नवंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में एक के बाद एक 4 आईपीओ मार्केट में ओपन होंगे, जिनमें ब्रोकिंग ऐप से जुड़ी कंपनी ग्रो का भी नाम शामिल है.
ग्रो आईपीओ
ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का 6,632.30 करोड़ रुपये वाला आईपीओ 4 नवंबर से 7 नवंबर तक खुलेगा. इसमें 1,060 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 5,572.30 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने शेयर की कीमत 95 से 100 रुपये प्रति शेयर रखी है और एक लॉट में 150 शेयर होंगे.
श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी आईपीओ
श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी 85 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है, जो पूरी तरह नया इश्यू होगा. प्राइस बैंड 120 से 125 रुपये प्रति शेयर है. सब्सक्रिप्शन 4 नवंबर से 7 नवंबर तक चलेगा. शेयर 12 नवंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे. एक लॉट में 2,000 शेयर हैं.
फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ
फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज 71.68 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करेगी, जो पूरा नया इश्यू है. प्राइस बैंड 140 से 142 रुपये प्रति शेयर है. आवेदन 6 नवंबर से 10 नवंबर तक कर सकते हैं. लिस्टिंग 13 नवंबर को NSE SME पर होगी. एक लॉट में 2,000 शेयर हैं, जो रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश है.
क्यूरिस लाइफसाइंसेज आईपीओ
क्यूरिस लाइफसाइंसेज का 27.52 करोड़ रुपये वाला आईपीओ अगले हफ्ते आएगा, जो पूरी तरह नया इश्यू है. प्राइस बैंड 120 से 128 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू 7 नवंबर से 11 नवंबर तक खुलेगा. लिस्टिंग 14 नवंबर को NSE SME पर होगी. एक लॉट में 2,000 शेयर हैं.




