नवंबर में होगा धमाका! आ रहे हैं एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन, कीमतें कर देंगी हैरान

नवंबर में होगा धमाका! आ रहे हैं एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन, कीमतें कर देंगी हैरान

OnePlus 15 को 13 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. Image Credit source: OnePlus

Upcoming Smartphone November 2025: इस नवंबर 2025 में भारत का स्मार्टफोन बाजार जबरदस्त हलचल देखने वाला है. OnePlus, Lava, iQOO और Realme जैसी कंपनियां अपने टॉप-एंड स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करने जा रही हैं. इस लिस्ट में Oneplus 15 और IQoo 15 फ्लैगशिप फोन होने वाले हैं. इन फोन में दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग और हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट्स देखने को मिलेगा. अगर आप नए फोन की तलाश में हैं, तो ये लिस्ट आपके बजट और जरूरत दोनों पर खरी उतर सकती है.

OnePlus 15: 7300mAh बैटरी और 165Hz डिस्प्ले वाला फ्लैगशिप

OnePlus 15 का भारत में लॉन्च 13 नवंबर को तय किया गया है. चीन में सफल लॉन्च के बाद अब भारत में इसे प्रीमियम कैटेगरी में उतारा जाएगा. यह फोन 7,300mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्लेन मिलेगी, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. फोन में 16GB रैम और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज तक का विकल्प मिलेगा. भारत में इसकी कीमत 60,000 से 70,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है.

iQOO 15: 2K AMOLED और Elite Gen 5 चिपसेट

वनप्लस 15 को टक्कर देने आईकू भी अपना सबसे पावरफुल फोन भारत में लॉन्च करने वाला है. iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा. चीन में लॉन्च होने के बाद इससे जुड़े स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. इसमें 6.85 इंच Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 2K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 130Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है. यह Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC और Adreno 840 GPU से लैस है, जो इसे एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन बनाता है. पिछला iQOO 13 भारत में 54,999 रुपये में आया था, इसलिए 15 का प्राइस इससे थोड़ा ज्यादा हो सकता है.

Lava Agni 4: दमदार बैटरी और Made in India का फोकस

Lava नवंबर में अपने नए Lava Agni 4 को लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए करीब 25,000 रुपये की कीमत में आ सकता है. इसमें 6.78 इंच का Full-HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है. यह फोन 4nm MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट पर चलेगा और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा. सबसे खास 7,000mAh+ की बैटरी होगी जो लंबे बैकअप का वादा करती है. इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है.

Realme GT 8 Pro: Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट

Realme GT 8 Pro की लॉन्चिंग के लिए Flipkart और Realme की साइट्स पर टीजर लाइव हैं. चीन में लॉन्च किया गया मॉडल 6.79 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है. फोन में 16GB तक की RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है. बैटरी 7000mAh की है और 120W चार्जिंग सपोर्ट करती है. पिछला मॉडल भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, इसलिए नए मॉडल की कीमत लगभग इसी रेंज में हो सकती है.

कौन-सा फोन कब होगा लॉन्च

स्मार्टफोनअनुमानित कीमतडिस्प्लेप्रोसेसरबैटरीलॉन्च डेट
OnePlus 15₹60,000-₹70,0006.78″ 1.5K, 165HzSnapdragon 8 Gen 57300mAh, 120W13 नवंबर
Lava Agni 4₹25,000 (लगभग)6.78″ FHD+, 120HzDimensity 83507000mAh+नवंबर संभावित
Realme GT 8 Pro₹60,000 (लगभग)6.79″ QHD+, 144HzSnapdragon 8 Elite Gen 57000mAh, 120Wनवंबर संभावित
iQOO 15₹55,000+ (लगभग)6.85″ 2K, 144HzSnapdragon 8 Elite Gen 55000mAh (अनुमानित)26 नवंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *