छत पर नहीं थी रेलिंग, खेलते हुए नीचे गिरा 9 महीने का मासूम, Video वायरल.

छत पर नहीं थी रेलिंग, खेलते हुए नीचे गिरा 9 महीने का मासूम, Video वायरल.

अगर आपके घर मे छोटे बच्चे है तो उनके मां बाप इस खबर को जरूर देखें और सीख लें. नहीं तो आपके बच्चे के साथ भी दर्दनाक हादसा हो सकता है. घटना यूपी के उन्नाव जिले की है. यहां 9 महीने का मासूम बच्चा छत पर खेलते समय नीचे गिर गया. बच्चे के परिजन बच्चे को इलाज के लिए पहले नजदीकी. अस्पताल ले गए. यहां से डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है. इसका वीडियो अब वायरल हुआ है, जिसे देख हर कोई सन्न है.

हालांकि Tv9 भारतवर्ष वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. घटना 18 अक्टूबर के शाम की है. सदर कोतवाली के नेहरू बाग मोहल्ले मे रहने वाले रबू जान का 9 महीने का बेटा रेलिंग विहीन छत पर खेल रहा था.

खेलते समय बच्चा छत के किनारे चला गया. जब तक लोगों की नजर बच्चे पर पड़ती तब तक बच्चा छत से नीचे गिर गया था.

पड़ोसियों ने मचाया शोर, घर वाले निकले बाहर

वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है की बच्चा मुहं के बल जमीन पर पड़ा रहा. अगल बगल के रहने वालों ने जब बच्चे को देखा, उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर बच्चे के परिजन घर के बाहर निकले और बच्चे को गोद में उठाया. छत से गिरने के कारण बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन इलाज के लिए बच्चे को नजदीकी अस्पताल लेकिन गए. यहां से बच्चे को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चे का इलाज कानपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *