फायदे का सौदा नहीं है सर्दियों में गर्म पानी से नहाना, खुद को नुकसान में डाल रहे आपˎ “ • ˌ

फायदे का सौदा नहीं है सर्दियों में गर्म पानी से नहाना, खुद को नुकसान में डाल रहे आपˎ “ • ˌ
Bathing with hot water in winter is not a good deal, you are harming yourself

नई दिल्ली। Hot Water Bath सर्दियों में गर्म पानी से नहाना हर कोई पसंद करता है। हो भी क्यों न, क्योंकि सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने की हिम्मत हर किसी में होती नहीं है। फिर अगर कोहरे के कारण अगर धूप न निकले तो यह सोचकर भी ठंडे पानी से नहीं नहाया जाता कि और ठंड लगेगी।

इसलिए लोग गर्म पानी से नहाना ही पसंद करते हैं। अब सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाना एक आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके भी नुकसान हो सकते हैं? जी हां, गर्म पानी से नहाने से आपकी त्वचा और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

हो सकती है स्किन प्रॉब्लम

गरम पानी से नहाने से आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी खो सकती है, जिससे त्वचा शुष्क और खुजलीदार हो सकती है। इसके अलावा, गरम पानी से नहाने से त्वचा की एलर्जी और एक्जिमा जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। अगर आप रेगुलर गर्म पानी से नहा रहे हैं तो यह आपकी स्किन के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि इससे आपको स्किन की काफी प्रॉब्लम हो सकती हैं।

बालों की समस्याएं
गर्म पानी से नहाने पर बालों को भी नुकसान पहुंचता है। क्योंकि गर्म पानी आपके बालों की जड़ों को भी कमजोर करता है। वहीं बहुत ज्यादा गर्म पानी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है। इसके साथ ही यह आपके बालों में डैंड्रफ भी पैदा करता है। बता दें कि गरम पानी से बालों की प्राकृतिक नमी खो सकती है, जिससे बाल शुष्क और अपनी चमक खो सकते हैं।

ब्लड प्रेशर वालों को हो सकती है प्रॉब्लम
गर्म पानी से नहाने से आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। गर्मपानी से नहाने से आपके रक्तचाप में वृद्धि हो सकती है, जिससे हृदय रोगों का खतरा बढ़ सकता है।

इसके अलावा, गरम पानी से नहाने से आपके शरीर की प्राकृतिक तापमान नियंत्रण प्रणाली भी प्रभावित हो सकती है। कोशिश करें कि आप ताजा पानी से ही स्नान करें। जब आप पानी की मोटर को ऑन करें तभी उसके ताजे पानी से नहाने की कोशिश करें। यह आपकी सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है।