Honeymoon पर जा रहे युवक का ट्रेन पर चढ़ते वक्त फिसला पैर और चली गई जान, दो हफ्ते पहले हुई थी !

Honeymoon: देश में इस वक्त एक शब्द सोशल मीडिया में जमकर ट्रेंड कर रहा है। वो शब्द हनीमून है। जी हां… आपने इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) तो जरूर सुना होगा। दरअसल राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम रघुवंशी (sonam raghuvanshi) ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय गए थे। हनिमून के दौरान ही पत्नी ने पति राजा की हत्या की खौफनाक प्लान बनाया और दर्दनाक मौत दी। खैर हम यहां, हम जिस हनीमून की यहां चर्चा कर रहे हैं वो राजा हत्याकांड से जुड़ा नहीं है।

Honeymoon पर जा रहे युवक का ट्रेन पर चढ़ते वक्त फिसला पैर और चली गई जान, दो हफ्ते पहले हुई थी !

दरअलस सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Junction) पर हनीमून पर जा रहे युवक का ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसल गया, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक पानी की बोलत लेने के लिए उतारा था। इसी दौरान हड़बड़ी वह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उनका पैर फिसल गया और युवक की मौत हो गई। पत्नी की शिकायत में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान घायल हुए 28 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान वारंगल निवासी उराकोंडा (या वुरुगोंडा) साई के रूप में हुई है। वह पत्नी, परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ वास्को-दा-गामा एक्सप्रेस ट्रेन से  हनीमून के लिए गोवा जा रहे थे।

पानी की बोलत खरीदने उतरा था युवक

ट्रेन के चलने में देरी होने के कारण साई पानी की बोतल खरीदने के लिए कोच से बाहर उतरे थे, लेकिन उनके लौटने से पहले ही ट्रेन चलने लगी। उनके साथियों ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी चेन खींचने की कोशिश की, ताकि साई दोबारा ट्रेन में चढ़ सकें। हालांकि, रेलवे पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों पर जुर्माना लगा दिया और ट्रेन चल दी। इसी दौरान साई चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गए। उन्हें गंभीर घायल अवस्था में एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दो हफ्ते पहले हुई थी शादी

पुलिस ने बताया कि साई वारंगल में एक गिफ्ट आर्टिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में काम करते थे, जिनकी शादी दो हफ्ते पहले बी. माधुरी से हुई थी। पत्नी एक नर्स हैं। पुलिस ने बताया कि माधुरी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।