महिला ने पति-बच्चे के लिए ऑर्डर किया पिज्जा, डिब्बा खोलते ही निकली चीख…, ) “ >.

महिला ने पति-बच्चे के लिए ऑर्डर किया पिज्जा, डिब्बा खोलते ही निकली चीख…, ) “ >.
Woman ordered pizza for husband and child, screamed as soon as she opened the box…

रेस्टोरेंट चाहे कोई भी हो, वो भले ही दावा करें कि उनके खाने की क्वालिटी अच्छी है और वो बेहद सफाई से खाना बनाते हैं, पर सच तो कुछ और ही होता है. ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जब रेस्टोरेंट के बनाए खाने में कोई कीड़ा या गंदगी निकल आए. इससे ग्राहकों का पूरा अनुभव खराब हो जाता है. हाल ही में इंग्लैंड के एक परिवार का पिज्जा (Spider in Pizza) खाने का अनुभव भी खराब हो गया जब उन्हें डॉमिनोज (Dominos pizza spider) से एक पिज्जा ऑर्डर किया. घर पर जैसे ही पिज्जा पहुंचा और उन्होंने डिब्बा खोला, तो अंदर देखकर उनकी चीख निकल गई. अंदर एक कीड़ा था, जिसे देखते ही परिवार ने शिकायत के लिए रेस्टोरेंट फोन घुमा लिया.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में रहने वाली 38 साल की जॉर्जिया कुक (Georgia Cook) ने अपने 27 साल के पति डिलन और 5 साल के बेटे जॉर्ज के लिए एक पिज्जा ऑर्डर किया. उन्होंने अक्टूबर की शुरुआत में वेस्ट लंदन के फेल्टहैम डॉमिनोज (Feltham, London) से पिज्जा ऑर्डर किया था. पिज्जा समय से घर पर आया और वो उसे लेकर घर के अंदर आ गईं.

पिज्जा में निकली मकड़ी
रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर पिज्जा का वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उनके पिज्जा में से मकड़ी निकली है. जॉर्जिया ने कहा कि जब वो पिज्जा खाने के लिए बढ़ीं, तो उनके पति अचानक से चिल्लाए कि उसमें मकड़ी है. उन्होंने बताया कि उनका पिज्जा सस्ता नहीं था, इस वजह से उन्हें भी ज्यादा गुस्सा आया. तुरंत उन लोगों ने डॉमिनोज को फोन किया और इसके बारे में शिकायत की. डॉमिनोज ने जवाब में कहा कि वो हमेशा अपने खाने का ध्यान देते हैं, उनके पिज्जा में ऐसी गलती नहीं हो सकती है.

सोशल मीडिया पर डाल दी फोटो
उन्होंने फिर डॉमिनोज फूड सेफ्टी से संपर्क किया और उन लोगों ने भी यही कहा कि वो इसके बारे में जांच करेंगे. जब उन्हें कोई खास उत्तर नहीं मिला तो उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जॉर्जिया ने कहा कि उन्होंने फूड इंडस्ट्री में पिछले 8 सालों से काम किया है, इसलिए वो जानती हैं कि ऐसी चीजें हो जाती हैं, पर अपनी गलती को मान लेना जरूरी होता है. उन्होंने फेसबुक पर फोटो को शेयर किया जहां लोगों ने डॉमिनोज को ट्रोल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *