महिला को लगा आंखों में है इंफेक्शन, पहुंच गई अस्पताल, डॉक्टर ने खोली पोल तो उड़े होश!· “ ˌ

महिला को लगा आंखों में है इंफेक्शन, पहुंच गई अस्पताल, डॉक्टर ने खोली पोल तो उड़े होश!· “ ˌ

इंसान की बॉडी काफी कॉम्प्लेक्स होती है. कहा भी जाता है कि इंसान को अपनी बॉडी को मंदिर सा समझना चाहिए. अपनी बॉडी की कद्र करते हुए उसकी देखभाल करनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इसका अंजाम काफी खौफनाक हो सकता है. कई बार तो इंसान की जान पर बन आती है. ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड की रहने वाली मार्सिआ के साथ. कई दिनों से उसकी आंख में दर्द था. साथ ही उसे चीजें धुंधली नजर आ रही थी. ऐसे में उसने आई स्पेशलिस्ट के पास जाने का फैसला किया.

45 साल की मार्सिआ की आंखों में लंबे समय से दर्द था. साथ ही उसे देखने में भी दिक्कत हो रही थी. इसे मार्सिआ ने आई इन्फेक्शन समझ लिया. कई दिनों तक डॉक्टर के पास जाने का बहाना बनाने के बाद आखिरकार मार्सिआ ने आई स्पेशलिस्ट का अपॉइंटमेंट लिया. लेकिन जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि उसकी आंखें बिलकुल ठीक है. उसकी आंख में कोई इन्फेक्शन नहीं है. आई इन्फेक्शन की जगह मार्सिआ को ब्रेन ट्यूमर था.

हो गया था बहुत बड़ा ट्यूमर
मार्सिआ को डॉक्टर्स ने बताया कि उसके दिमाग में बहुत बड़ा ट्यूमर हो गया था. ये ट्यूमर इतना बड़ा था कि मार्सिआ के आंखों की नस को दबा रहा था. इस वजह से उसे चीजें धुंधली नजर आ रही थी. गनीमत थी कि डॉक्टर्स ने ट्यूमर का पता इनिशियल स्टेज में लगा लिया. इससे इलाज में कोई दिक्कत नहीं हुई. जल्द ही मार्सिआ की सर्जरी की गई और अब वो बिलकुल ठीक है. अपनी स्टोरी के जरिये मार्सिआ ने अन्य लोगों को अवेयर किया. उसने बताया कि बॉडी के सिग्नल्स को इग्नोर ना करें. आपकी बॉडी सिग्नल देती है. उसे समझें और समय रहते अपना इलाज करवाएं.