
असम में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक तलाक के बाद खुशी से झूमा और उसने दूध से स्नान भी किया। उसने कहा कि वो अब आजाद है और बहुत खुश है। इस घटना को उसने बाकायदा कैमरे में भी कैद किया। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी, लेकिन परिवार की शांति के लिए वह हर बार चुप रह जाता था।
यह अनोखा मामला असम के निचले नलबाड़ी ज़िले से सामने आया है। शख्स का नाम मानिक अली है और अब वह अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलग हो चुका है। उसने खुलेआम दूध से स्नान किया और कथित तौर पर कहा कि वह अब आजाद है।
वायरल हो रहे वीडियो में मानिक अली को अपने घर के बाहर एक प्लास्टिक शीट पर खड़ा देखा जा सकता है, जहां उसके पास चार बाल्टी दूध रखी हैं। वह एक-एक कर सभी बाल्टियों का दूध अपने ऊपर उड़ेलता है और कहता है, “मैं आज से आज़ाद हूं!” वीडियो में वह यह भी कहता है, “वो बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी। मैंने परिवार की शांति के लिए चुप्पी साधी।”
स्थानीय लोगों के मुताबिक, उसकी पत्नी पहले भी दो बार घर छोड़ चुकी थी। आख़िरकार दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। मानिक अली ने बताया, “कल मेरे वकील ने बताया कि तलाक फाइनल हो गया है। तो आज मैंने दूध से नहाकर आज़ादी का जश्न मनाया।”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूज़र्स के बीच हंसी और हैरानी का विषय बना हुआ है। जहां कुछ लोग इसे “स्वतंत्रता की घोषणा” मान रहे हैं, वहीं कई यूज़र्स इसे ओवर ड्रामा भी कह रहे हैं।