नुपुर ने शक्तिमान, दीया और बाती हम, राजा जी और घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे कई शोज में काम किया था. उन्हें इन शोज के जरिए घर-घर में पहचाना जाने लगा था. अपने हर किरदार ने उन्होंने बखूबी निभाया था.
TV की वो एक्ट्रेस, जिसने छोड़ा 27 साल का करियर, धर्म की राह पकड़ी, अब साध्वी बनकर ऐसे गुजार रही हैं जिंदगी




