
Ghost Viral Video: आज के दौर में बहुत कम लोग भूत-प्रेत की घटनाओं पर यकीन करते हैं. अधिकतर लोगों का यही मानना रहता है कि ये सिर्फ लोगों के मन का भ्रम होता है. इसका असल जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि कई लोगों ने यह दावा किया है कि उन्होंने भूत या चुड़ैल देखी है. कई लोगों ने अपने आसपास रूहानी ताकतें महसूस की हैं. अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग काफी डर गए हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जर्जर या निर्माणाधीन इमारत है. इस इमारत में एक शख्स भी मौजूद है. इस शख्स ने इमारत में रात के वक्त सफेद कपड़े में एक डरावनी भूतनी देखी. इस भूतनी के लंबे बाल हैं और उसने बिल्कुल किसी टीवी सीरियल या मूवी की तरह ही व्हाइट गाउन पहना हुआ है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि भूतनी एक अंधेरे कमरे में हवा में लटकी हुई है और वीडियो बना रहे शख्स को देख रही है.
डर के मारे शख्स के छूटे पसीने
डर के मारे शख्स के हाथ-पांव फूल रहे थे. वह इस कठिन घड़ी में अल्लाह को याद कर रहा था. वीडियो में वह ‘अल्लाह हू अकबर’ कहता हुआ भी नजर आ रहा है. जैसे ही शख्स ने ‘अल्लाह हू अकबर’ कहना शुरू किया, हवा में लटकी भूतनी छत की दीवार को भेदती हुई ऊपर चली गई और गायब हो गई. इस वीडियो में चौंकाने वाली बात यह रही कि भूतनी जब छत की दीवार से ऊपर गई, तब छत में एक भी दरार नहीं आई और ना ही छत का कोई हिस्सा टूटता दिखाई दिया.
यूजर्स भी रह गए हैरान
अब यह तो नहीं मालूम कि यह घटना कहां की है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे जरूर खड़े हो गए हैं. एक तो रात का वक्त और ऊपर से हवा में उछलती भूतनी का दिखना किसी को भी डराने के लिए काफी है.