ट्रेन में थक कर सो गया चाय वाला, फिर पुलिस वाले ने जो किया…वायरल हो गया VIDEO – Khabar Monkey

ट्रेन में थक कर सो गया चाय वाला, फिर पुलिस वाले ने जो किया...वायरल हो गया VIDEO

पुलिस वाले ने जीत लिया दिलImage Credit source: X/@MumbaichaDon

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसानियत कम ही देखने को मिलती है, क्योंकि किसी के पास किसी की मदद करने के लिए, इंसानियत दिखाने के लिए समय ही नहीं है. हालांकि कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं, जो इंसानियत पर भरोसा जगा देते हैं. कभी कोई शख्स किसी अनजान की मदद करके चर्चा में आ जाता है तो कभी किसी के अच्छे कामों की वजह से लोग उसकी तारीफ करने लगते हैं. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी ट्रेन में एक चाय वाले की मदद करता नजर आता है.

ये वीडियो न सिर्फ दिल को छू लेने वाला है बल्कि इसमें असली इंसानियत देखने को मिलती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चाय वाला, जो दिनभर यात्रियों को चाय पिलाकर मेहनत करता है, ट्रेन के अंदर ही थककर एक सीट पर सो जाता है. तभी वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी की उसपर नजर पड़ती है. उसके बाद वह चाय वाले का चाय वाला बर्तन और कप उठाता है और ट्रेन में खुद यात्रियों को चाय बेचने लगता है. जब पुलिसकर्मी ट्रेन में घूम-घूमकर कई यात्रियों को चाय पिला देता है. फिर बाद में जब चाय वाले की नींद खुलती है तो पुलिसकर्मी उसे उसका सामान थमा देता है और साथ ही चाय बेचने के बाद मिले पैसे भी उसे दे देता है. ऐसी इंसानियत बहुत कम ही देखने को मिलती है.

लाखों बार देखा जा चुका वीडियो

इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @MumbaichaDon नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मानवता की पराकाष्ठा. एक चायवाला, ट्रेन में गरमागरम चाय बेचते-बेचते आखिरकार थक जाता है और सो जाता है. एक पुलिसवाला यह देख लेता है और उसकी तरफ से यात्रियों को चाय बेचने का बीड़ा उठा लेता है. उठने पर पुलिसवाला उसे गले लगाता है और चाय बेचकर इकट्ठा किए गए सारे पैसे दे देता है’.

महज 43 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने कहा कि पुलिसवाले ने दिल जीत लिया, तो किसी ने कहा कि ‘यही असली पुलिस है, जो ड्यूटी के साथ-साथ इंसानियत भी निभाती है’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *