हाइवे पर स्टंट पड़ा भारी! डिवाइडर से टकराकर उड़े कार के परखच्चे, दिल दहला देगा Video ) “ > ‧‧ .

हाइवे पर स्टंट पड़ा भारी! डिवाइडर से टकराकर उड़े कार के परखच्चे, दिल दहला देगा Video ) “ > ‧‧ .
Heavy stunt on the highway! The testicles of the car collided with the divider, the heart will tremble Video

चंडीगढ़। पंजाब के नवांशहर के पास एक भीषण हादसा हुआ है. यहां हाइवे पर जा रही एक कार डिवाइडर से टकराई और पलटकर चकनाचूर हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कार में मौजूद युवक बाल-बाल बच गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, नवांशहर से फगवाड़ा 344 ए नेशनल हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार देखते ही देखते चकनाचूर हो गई. इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

आयुष्मान फंड पर केंद्र का वार, पंजाब के मंत्री ने किया पलटवार
बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार हुई कार को अमृतसर का रहने वाला 24 वर्षीय युवक चला रहा था. काहामा बस स्टैंड पर फ्लाईओवर नॉर्थ डिवाइडर के पास मौजूद ग्रामीण ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए. इस हादसे में गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया.

https://youtu.be/Np6_pb3qBUo

घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि कार चला रहा युवक अमृतसर का रहने वाला था. उसके सिर में चोट लगी है, जिसकी वजह से काफी खून बह रहा था. हादसे के बाद उसे एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे का वीडियो सामने आया है.

इस वायरल वीडियो को हादसे का शिकार हुई कार के पीछे चल रहे लोगों ने बनाया था. लोगों का कहना है कि यह हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ है या कार के ड्राइवर को नींद आ गई. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कार का ड्राइवर रेस लगा रहा था, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार के पीछे चल रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *