
तिरुवनंतपुरम : केरल के पत्तनमथिट्टा में एक महिला के दो युवकों से नाजायज रिश्ते थे। जब उसके पति को इसकी भनक लगी तो उसने युवकों से बदला लेने का प्लान बनाया। पति को खुश करने के लिए महिला ने अपने दोनों प्रेमियों को बहाने से घर पर बुलाया। फिर पति-पत्नी ने मिलकर उन्हें ऐसा टॉर्चर किया कि जिसे जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी आर. आनंद ने कहा कि एक स्पेशल टीम मारपीट के दोनों मामलों की जांच कर रही है।
झूठी कहानी से पुलिस के कान खड़े
5 सितंबर की रात केरल के पत्तनमथिट्टा के पुथुमन में 29 साल का एक युवक गंभीर हालत में मिला। स्थानीय लोग उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां युवक ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड की फैमिली ने उसके साथ मारपीट की है। एसपी आर. आनंद के मुताबिक, पुलिस को उसके बयान में गड़बड़ी नजर आई। फिर उससे बात की गई तो अवैध संबंध , बदला और टॉर्चर के खेल का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार, दंपति ने युवक को मुंह खोलने पर मारने की धमकी दी थी, इसलिए उसने गर्लफ्रेंड वाली झूठी कहानी सुनाई। जांच में पुलिस को पता चला कि दंपति ने एक और युवक के साथ ऐसा ही किया। उस युवक के भी महिला से अवैध संबंध थे।
पत्नी के वॉट्सऐप चैट देख उड़े होश
पुलिस के अनुसार, कोइप्पुरम गांव के रहने वाला मलयिल वीटिल जयेश अर्थमूवर के ऑपरेटर के रूप में काम करता था। उसकी पत्नी रेशमी एक कैटरिंग फर्म के साथ करती थी। जयेश के दो दोस्तों से रेशमी के नाजायज ताल्लुकात हो गए। रेशमी के वॉट्सऐप चैट से जयेश को इस अवैध रिश्तों के बारे में पता चल गया। अब उसने दोनों युवकों से बदला लेने की प्लानिंग की। अपने टूटते रिश्ते को बचाने के लिए रेशमी भी पति की प्लानिंग में शामिल हो गई।
प्लायर से नाखून खींचे, रुपये लूटे
एक सितंबर को उसने रेशमी के पहले 19 साल के आशिक को बुलाया। जयेश खुद ही बाइक से उसे अपने घर लेकर आया। घर में घुसते ही जयेश और रेशमी ने मारपीट कर उसे नग्न कर दिया। फिर जयेश ने मोबाइल फोन का कैमरा चालू कर लिया और युवक से रेशमी के साथ उसके सामने संबंध बनाने को कहा। इनकार करने पर दोनों ने उसके हाथ शॉल से बांध दिए और छत की बीम लटका दिया। आरोप है कि जयेश और रेशमी ने प्लायर से उसके नाखून खींचे और जमकर मारा पीटा। दोनों ने युवक के बटुए में रखे 20 हजार रुपये ले लिए। बाद में घर वापस जाने के लिए 1000 रुपये लौटा दिए। टॉर्चर के बाद जयेश ने उसे पास के ऑटो रिक्शा स्टैंड पर ड्रॉप कर दिया। साथ ही धमकी दी कि मुंह खोलने पर उसकी जान चली जाएगी।
ओणम के दिन दूसरे प्रेमी की आई शामत
अब बारी रेशमी के दूसरे प्रेमी की थी। आरोपी जयेश और रेशमी ने उसे ओणम के बहाने 5 सितंबर को अपने घर बुलाया। 29 साल के पीड़ित युवक ने बताया कि घर पहुंचते ही दंपति ने आंखों में पेपर स्प्रे डालकर उसका स्वागत किया और मारपीट की। दोनों ने पहले आशिक की तरह दूसरे प्रेमी के हाथ बांधकर छत की बीम से लटका दिया। जयेश ने कैमरा ऑन किया और पत्नी रेशमी से पिटाई करने को कहा। रेशमी ने लोहे की रॉड से बीम से लटके युवक को जमकर कूटा। इस बार टॉर्चर करने के लिए रेशमी स्टेपल लेकर आई। दोनों ने मिलकर युवक के प्राइवेट पार्ट में कई स्टेपल किए। जब युवक की हालत बिगड़ने लगी तो जयेश और रेशमी उसे स्कूटी में बैठाकर पुथुमन के सुनसान इलाके में ले गए। वहां उन्होंने धमकी दी कि इस हालत के लिए वह अपनी गर्लफ्रेंड के परिजनों का नाम लें, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।
पॉक्सो एक्ट में जेल जा चुका है जयेश
5 सितंबर की घटना के पीड़ित ने जब पूरी कहानी सुनाई तो पुलिस ने छानबीन शुरू की। 12 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि आरोपी जयेश सालों पहले पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार हुआ था और उसे जेल भी हुई थी। बाद में उसने रेशमी से शादी कर ली और दंपति के दो बच्चे हैं। युवकों को प्रताड़ित के पीछे दंपत्ति का असली मकसद क्या था, यह पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। पत्तनमथिट्टा जिले के पुलिस अधीक्षक आर आनंद ने कहा कि एक स्पेशल टीम मारपीट के दोनों मामलों की जांच कर रही है। अभी आरोपी दंपति ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं।