ट्रैक्टर में आ गई आत्मा! खुद हुआ स्टार्ट, फिर दुकान में जमकर मचाया उत्पात, देखें … ) “ >.

ट्रैक्टर में आ गई आत्मा! खुद हुआ स्टार्ट, फिर दुकान में जमकर मचाया उत्पात, देखें … ) “ >.
The soul came in the tractor! Started itself, then created a ruckus in the shop, see VIDEO

Haunted Tractor Viral Video: कैमरे में कभी-कभी कुछ ऐसा भी रिकॉर्ड हो जाता है, जिसे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. आंखों-देखी पर यकीन नहीं होता और फिर लोग उस क्लिप को बार-बार देखते हैं. बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ऐसी ही अजीबोगरीब घटना एक शोरूम में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई. हुआ यूं कि एक ट्रैक्टर खुद ब खुद स्टार्ट हुआ और फिर सीधे जूते का शोरूम का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया. इस घटना के बाद लोग ट्रैक्टर को भूतिया बता रहे हैं. हमें पता है कि आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं होगा, तो पहले ये वीडियो देख लीजिए.

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रैक्टर अपने आप कैसे स्टार्ट हो गया. लेकिन पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. शोरूम मालिक की शिकायत के बाद बिजनौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. ये अजीबोगरीब घटना बिजनौर कोतवाली सिटी थाने के सामने हुई. जानकारी के मुताबिक, किशन कुमार ने अपना ट्रैक्टर जूते के शोरूम के पास खड़ा किया. हैरानी की बात यह है कि ट्रैक्टर एक घंटे तक वहीं खड़ा रहा. इसके बाद अचानक स्टार्ट होकर शोरूम का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसा. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि बिना ड्राइवर ट्रैक्टर को चलता देख शोरूम स्टाफ में हड़कंप मच गया. किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई.

यहां देखें, ‘भूतिया ट्रैक्टर’ का वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिना ड्राइवर के ट्रैक्टर को शोरूम के भीतर आता देख कर्मचारियों के होश उड़ गए. इसके बाद वे इधर-उधर भागने लगते हैं. अगले ही पल ‘भूतिया ट्रैक्टर’ को देखने के लिए शोरूम के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है.

इस अजीब घटना के बारे में जूता शोरूम मैनेजर का कहना है कि स्टाफ अंदर काम कर रहे थे, तभी बिना ड्राइवर के ट्रैक्टर स्टार्ट होकर एक साइकिल और बाइक को तोड़ते हुए शोरूम के शीशे के गेट को तोड़कर अंदर घुस गया. मैनेजर के मुताबिक, इससे लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *