जिस बेटे को जन्म दिया, अब उसी के बच्चे की मां बन गई महिला! दादी ही नहीं मम्मी भी कहेगी पोती ) “ > ‧‧ .

जिस बेटे को जन्म दिया, अब उसी के बच्चे की मां बन गई महिला! दादी ही नहीं मम्मी भी कहेगी पोती ) “ > ‧‧ .
The woman who gave birth to the son, has now become the mother of his child! Not only grandmother but mother will also say granddaughter

दुनियाभर में आए दिन कई ऐसे अजीबोगरीब रिश्तों के बारे में सुनने को मिलता है, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. कभी सौतेले बेटे से कोई महिला शादी कर लेती है तो कभी दादा-पोती एक-दूसरे का हाथ थाम लेते हैं. सच्चाई जानने के बावजूद भी ऐसे लोग अलग नहीं होना चाहते. लेकिन आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, वो इससे थोड़ी अलग और रोमांचक है. दरअसल, एक मां ने जिस बेटे को जन्म दिया, पाला-पोसा और बड़ा किया, नवंबर 2022 में उसी के बच्ची को भी जन्म दिया. अब वो दादी ही नहीं, बल्कि अपने बेटे के बच्ची की मां भी कहलाएगी.

मामला अमेरिकी प्रांत ऊटा का है. वहां की रहने वाली नैंसी हॉक (Nancy Hauck) नाम की महिला अपने ही बेटे के बच्ची को गर्भ में पाल रही थी. नवंबर 2022 में महिला ने अपनी पोती को जन्म दिया. लेकिन मां-बेटे में कुछ गलत नहीं था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो सकता है, तो चलिए हम आपको परत-दर-परत इस बारे में बताते हैं. दरअसल, नैंसी की बहू कैम्ब्रिया ने साल 2021 में दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. इस दौरान वह हिस्टेरेक्टॉमी हो गई थी यानि कि प्रेग्नेंसी के ठीक बाद मेडिकल इशू की वजह से उसके गर्भाशय को निकाल दिया गया था. हालांकि, उस दौरान भी कैम्ब्रिया की जिंदगी खतरे में थी, फिर भी उसने परवाह नहीं की और 2 जुड़वा बच्चों को जन्मा. कैम्ब्रिया के पहले से भी 2 बच्चे थे.

हालांकि, ये कपल एक और बच्चे को प्लान करना चाहता था, लेकिन मेडिकल इशू की वजह से संभव नहीं था. ऐसे में 56 साल की नैंसी ने अपने 33 साल के बेटे से बातचीत की और सरोगेसी के जरिए 5वें बच्चे को जन्म देना चाहा. लेकिन सवाल यह था कि क्या 56 की उम्र में सरोगेसी संभव था? ऐसे में नैंसी के 32 साल के बेटे जेफ और 30 साल की बहू कैम्ब्रिया ने डॉक्टर से सलाह ली. फिर तमाम तरह के मेडिकल जांच हुए और नैंसी को सरोगेसी के लिए फिट पाया गया. इस तरह से नवंबर में नैंसी ने अपने बेटे के बच्ची को जन्म दिया और उसकी दादी के साथ-साथ मां भी बन गई. इस बारे में डॉक्टर रसेल फोल्क ने कहा कि नैंसी को देखकर कहा जा सकता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. एक ओर जहां इस उम्र में लोगों को तमाम बीमारियां घेर लेती हैं, वहीं नैंसी बिल्कुल फिट थीं. ऐसे में हमने जब उनके शरीर में भ्रूण स्थानांतरित किया तो ठीक 6 दिन बाद ही प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई.

नैंसी के पति जेसन कहते हैं कि नैंसी की उम्र 56 साल थी. ऐसे में हममें से किसी को उम्मीद नहीं थी कि बच्चा बिल्कुल सुरक्षित होगा, लेकिन यह सब संभव हुआ. समय के साथ बच्ची को लेकर हमारी चिंता कम होती चली गई, क्योंकि उसका डेवलपमेंट अच्छे से हो रहा था. वहीं, नैंसी ने कहा कि कई बार मुझे ऐसा लगा कि कहीं मैं इस बच्चे को खो न दूं, लेकिन सब अच्छे से हो गया. कैम्ब्रिया अपनी सास से हुए बच्ची को देख काफी खुश हैं. परिवार का मानना है कि ये एक्सपीरिएंस पहले की प्रेग्नेंसी से काफी अलग था. बता दें कि नैंसी के सरोगेसी से मां बनने से पहले ही 5 बच्चे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *