पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप! पायलट ने नैपकिन पर जो देखा, उसके बाद जवानों ने घेर ली फ्लाइट ˌ

अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-921 में बम की अफवाह से पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. घटना बुधवार की है. जब एक नैपकिन पर बनी तस्वीर और उसपर लिखे आपत्तिजनक शब्दों को देखकर पायलट ने बनारस एटीसी को इसकी सूचना दी.

वहां से फौरन पटना एयरपोर्ट को सूचित किया गया. पटना एयरपोर्ट पर उस फ्लाइट को घेरकर हर यात्री की तलाशी ली गयी.

अहमदाबाद से पटना आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह

दरअसल, 4 जून को अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E 921 में बम की सूचना मिली. दोपहर करीब 12 बजे बनारस एटीसी से पटना एटीसी को जब ये सूचना मिली कि अहमदाबाद से आ रही इंडिगो की इस फ्लाइट में किसी यात्री के पास बम है तो सबके होश उड़ गए. जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर उस विमान के यात्रियों की तलाशी लेने की तैयारी की गयी.

यात्रियों की ली गयी तलाशी

जब संदिग्ध यात्री को लेकर आने वाला विमान पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसकी तलाशी लेने के लिए एंटी सबोटैज की टीम पहले से वहां तैनात थी. बम निरोधी दस्ते की टीम भी वहां मौजूद थी. विमान पहुंचने से पहले सीआइएसएफ की टीम ने रनवे के पास घेरा बना लिया और जैसे ही दोपहर 12:33 बजे विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया, जवानों ने एक-एक यात्री की तलाशी ली. विमान में 192 यात्री सवार थे.

विमान को कोना-कोना छाना

जवानों ने विमान का कोना-कोना छान लिया. लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. जब पूरी तरह टीम संतुष्ट हुई तो उसके बाद यात्रियों को टर्मिनल से बाहर कर दिया गया. इधर, मामले में इंडिगो एयरलाइंस ने एयरपोर्ट थाना की पुलिस को लिखित शिकायत दी है. सनहा दर्ज कर लिया गया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि FIR अभी दर्ज नहीं हुआ है.

क्या था मामला?

दरअसल, किसी पायलट ने एक नैपकिन पेपर पर बने चित्र और लिखे आपत्तिजनक शब्दों को देखकर बनारस एटीसी को इसकी सूचना दी थी. इसी सूचना को लेकर बनारस एटीसी ने पटना एयरपोर्ट ऑथोरिटी को मामला सौंपा और ये कार्रवाई हुई. हालांकि पूरा मामला अफवाह निकला तो सबने राहत की सांस ली.