The Raja Saab Release Date: क्या फिर से आगे बढ़ गई प्रभास की ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट? मेकर्स ने कर दिया कंफर्म

The Raja Saab Release Date: क्या फिर से आगे बढ़ गई प्रभास की 'द राजा साब' की रिलीज डेट? मेकर्स ने कर दिया कंफर्म

‘द राजा साब’

The Raja Saab Release Date: साउथ एक्टर प्रभास आने वाले वक्त में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, लेकिन जल्द ही उनकी एक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसका नाम ‘द राजा साब’ है. ये एक हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म है, जिसके लिए उनके फैंस की एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई है. काफी वक्त से लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से इसकी डेट आगे बढ़ी है. हाल ही में वापस से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है.

कुछ वक्त पहले ‘द राजा साब‘ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में तीन एक्ट्रेस हैं और प्रभास और संजय दत्त के लुक की भी लोगों ने खूब तारीफ की थी. पहले ये फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, फिर इसको आगे बढ़ाकर 9 जनवरी, 2026 कर दिया गया. लेकिन, अब वापस से खबर है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है. इस खबर पर मेकर्स का रिएक्शन सामने आया है.

मेकर्स ने किया कंफर्म

मेकर्स की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने डेट पोस्टपोन करने की अफवाहों को खारिज किया है. पोस्ट में लिखा है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी अफवाहें सामने आईं, जिनमें दावा किया गया कि फिल्म की रिलीज एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. ‘द राजा साब’ बिना किसी देरी के 9 जनवरी, 2026 को अनाउंस किए गए समय पर ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म पर चल रहा काम

मेकर्स की तरफ से फिल्म के बारे में बताया गया है कि अभी उसके वीएफएक्स और पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. ‘द राजा साब’ कई भाषा में रिलीज होने वाली है. दिसंबर में इस फिल्म को अमेरिका में प्री-रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म मारुति की डायरेक्शन में बनी हैं, जो इसे ग्रैंड तरीके से रिलीज करना चाहते हैं. फिल्म में हॉरर और कॉमेडी तो मिलेगी है, साथ ही इसमें रोमांस और एक्शन का भी भरपूर डोज मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *