
‘द प्राइड ऑफ भारत’
The Pride Of Bharat: बीते कई साल में हिंदी सिनेमा ने खूंखार और खतरनाक मुगल बादशाह औरंगज़ेब की कहानी को कई दफा पर्दे पर दर्शाया है. साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक छावा में भी अक्षय खन्ना औरंगज़ेब का किरदार निभाकर छा गए. वहीं उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने भी छप्परफाड़ कमाई की. अब अक्षय खन्ना के बाद विवेक ओबेरॉय भी मुगल बादशाह औरंगज़ेब के किरदार में खुद को साबित करने की तैयारी में हैं.
साउथ के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘द प्राइड ऑफ भारत’ में विवेक ओबेरॉय को मुगल बादशाह औरंगज़ेब के किरदार के लिए चुना गया है, जबकि ऋषभ शेट्टी छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. इस फ़िल्म में दो दमदार कलाकार एक साथ नज़र आएंगे.
छत्रपति शिवाजी महाराज बनेंगे ऋषभ शेट्टी
कंतारा और कंतारा चैप्टर 1 से ज़बरदस्त सक्सेस के बाद ऋषभ शेट्टी मराठा राजा की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच गजब की एक्साइटमेंट है. इसमें विलेन के रूप में विवेक ओबेरॉय के शामिल होने से यह उत्सुकता और भी बढ़ गई है. ‘द प्राइड ऑफ इंडिया’ छत्रपति शिवाजी महाराज की इस मराठा योद्धा की अद्भुत यात्रा को दर्शाएगी. यह फिल्म उनकी वीरता, सैन्य रणनीति और स्वराज्य की स्थापना के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर ज़ोर देगी.
सिल्वर स्क्रीन पर ऋषभ शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के बीच टकराव दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाली है. छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगज़ेब के बीच का टकराव भारतीय इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण संघर्षों में से एक है. वहीं विवेक को नेगेटिव रोल करते हुए देखना भी मजेदार होगा.
शेफाली शाह का भी होगा अहम किरदार
शेफाली शाह इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की माता जीजामाता का किरदार निभाएंगी. उनकी मौजूदगी इस ऐतिहासिक नाटक में गहराई का एक और स्तर जोड़ती है. फिल्म का डायरेक्शन संदीप सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को बड़े पर्दे पर पेश करने का बीड़ा उठाया है.




