सोने-चांदी में भारी गिरावट, इतनी रह गई कीमती धातुओं की कीमत.

Gold Rate : सोने की कीमतों में अचानक से तगड़ी गिरावट सामने आई है। चांदी में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। सोना और चांदी के दाम (gold silver price down) गिरने से आम ग्राहकों को लाभ होगा। ट्रंप के टैरिफ लगाने के बावजुद कीमतें गिरने से लोग हैरान भी है। आइए जानते हैं सोने चांदी में कितनी गिरावट देखने को मिली है। 

सोने-चांदी में भारी गिरावट, इतनी रह गई कीमती धातुओं की कीमत.

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को कीमतें बेहिसाब कम हुई हैं। 999 शुद्धता से लेकर हर प्रकार के सोने में गिरावट देखने को मिली है। 

24 कैरेट सोना 98 हजार के आसपास आ गया है। कुछ दिन पहले यह एक लाख पर ट्रेड कर रहा था, जहां से काफी कम हो गया है। 

क्या चल रहे हैं सोने के दाम  

999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोना के दाम (gold price) 98414 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। जबकि चांदी में 1600 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। चांदी की कीमत में कमी दिखी है। सोने व चांदी दोनों की कीमतों में ही कमी देखने को मिली है। महीने के आखिरी दिन में यह गिरावट आई है। 

कैरेट वाइज सोने के क्या चल रहे हैं दाम  

24 कैरेट सोना (999 शुद्धता वाला) 98414 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड (gold rate trade) कर रहा है। 995 शुद्धता वाला सोना 98020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने की (916 शुद्धता वाले ) कीमत 90147 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 

18 कैरेट सोने (750 शुद्धता वाले) की कीमत 73811 रुपये पर आ गई है। इसी प्रकार 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने (gold price) की कीमत 57572 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रही हैं।

क्या चल रहे हैं चांदी के दाम   

सोने की तरह चांदी (Silver price Down) में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी के भाव 111745 रुपये प्रति किलो से गिरकर 113400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। 

इन कीमतों में जीएसटी नहीं लगाई गई है। अगर आप चांदी की ज्वैलरी खरीदते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे, तो आपको चांदी और भी महंगी पड़ेगी। 

कितने महंगे हुए सोना चांदी  

999 शुद्धता के सोने की कीमत (gold price update) कल 99017 रुपये प्रति दस ग्राम थी जो आज 603 रुपये सस्ती हो गई है। यह 98414 रुपये पर पहुंच गया है। सोना 995 शुद्धता में 98620 रुपये से 600 रुपये गिरकर 98020 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, 916 वाले सोने के दाम 90700 रुपये से बढ़कर 90147 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। 

इसमें 553 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 750 शुद्धता वाला सोना 74263 रुपये पर आ गया है। इसमें 452 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है और यह 73811 रुपये पर आ गई है। 585 शुद्धता वाला सोना 57925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 

यह 57572 रुपये पर आ गया है। इसमें 353 रुपये की गिरावट आई है। चांदी के दामों में 1655 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। यह कल 113400 रुपये प्रति किलोग्राम पर था जोकि 111745 रुपये पर आ गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *