पाकिस्तान का वो खिलाड़ी जिसे होली पर पड़ गए लेने के देने, जमकर मचा बवाल “ • ˌ

पाकिस्तान का वो खिलाड़ी जिसे होली पर पड़ गए लेने के देने, जमकर मचा बवाल

पाकिस्तानी खिलाड़ी को होली की बधाई देनी पड़ी भारी. (Photo: Instagram/Shahnawaz Dahani)

होली का त्योहार पूरे हिंदुस्तान में खूब धूमधाम से मनाया जाता है. रंगों के इस पावन पर्व पर कई खिलाड़ी अपने फैंस को बधाइयां देते हैं. लेकिन यही काम करना एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए भारी पड़ गया. उसके पोस्ट पर जमकर बवाल मचा और वो अपने फैंस के निशाने पर आ गया. यहां तक कि पाकिस्तानी टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भी ये बात पसंद नहीं आई. हम यहां बात कर रहे हैं शाहनवाज दहानी की. आखिर उन्होंने होली को लेकर क्या कहा और उनके साथ क्या हुआ? आइये जानते हैं पूरा मामला.

दहानी पर क्यों बरसे फैंस?

दरअसल, ये बात 2023 की है. पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने होली के त्योहार को लेकर सोशल मीडिया पर सभी को बधाई दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘दुनिया भर के सभी प्यारे लोगों को, जो प्यार, शांति, खुशी, रंगों और उत्सवों में विश्वास करते हैं, मेरी ओर से आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं.’ उनके इस पोस्ट पर ही खूब विवाद हुआ था, क्योंकि आमतौर पर होली को हिंदू धर्म के लोग मनाते हैं. लेकिन पाकिस्तान में मुस्लिम आबादी ज्यादा है. उनमें से ही कुछ चरमपंथियों को ये बात पसंद नहीं आई.

कट्टरपंथी फैंस ने इसे इस्लाम के खिलाफ बता दिया. एक फैन ने लिखा, ‘किसी मुसलमान को गैर-मुसलमानों को किसी भी धार्मिक त्योहार की शुभकामना देने का अधिकार नहीं है.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘ये इस्लाम में हराम है और हराम की मुबारकबाद देना गुनाह है.’ फैंस ही नहीं, ये बात पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को भी पसंद नहीं आई थी. उन्होंने शाहनवाज दहानी को पोस्ट डिलीट करने के लिए कह दिया था. ये दावा पाकिस्तानी पॉटकास्ट के एक इंटरव्यू के दौरान किया गया था. हालांकि, दहानी के किसी के दबाव में नहीं आए और अपना पोस्ट डिलीट नहीं किया.

3 साल से बाहर दहानी

26 साल के शाहनवाज दहानी ने पिछले कुछ समय में लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है. इसके बावजूद वो करीब 3 साल से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए पिछला मुकाबला अक्टूबर 2022 में खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ दहानी को इस टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में कोई विकेट नहीं मिला था. उन्होंने 2 ओवर में महज 21 रन दिए थे. वहीं, उन्होंने पिछला वनडे मैच नीदरलैंड के खिलाफ अगस्त 2022 में खेला था.

दहानी इस मैच में भी वो कोई विकेट नहीं चटका सके थे, लेकिन 10 ओवरों में सिर्फ 37 रन खर्चे थे. दहानी ने अभी तक पाकिस्तान की ओर से 2 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. वनडे में उन्होंने 1 और टी20 में 8 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टेस्ट में अभी तक डेब्यू नहीं कर सके हैं. बात करें ओवरऑल रिकॉर्ड की तो फर्स्ट क्लास के 23 मैचों में उनके नाम 76 विकेट और लिस्ट ए के 47 मैचों में 82 विकेट हैं. वहीं 58 टी20 मैचों उन्होंने 75 विकेट चटकाए हैं.