4 साल की बच्ची की पेंटिंग ने खोल दिया उसकी मां की हत्या का राज, पिता ही निकला कातिल “ >.

4 साल की बच्ची की पेंटिंग ने खोल दिया उसकी मां की हत्या का राज, पिता ही निकला कातिल “ >.

Jhansi News: झांसी में एक मासूम बच्ची ने सच को कागज पर उकेर दिया. महज चार साल की बच्ची ने एक सादे कागज पर एक पेंटिंग बनाई, जिसने उसकी मां की मौत की गुत्थी सुलझा दी. भीड़ के बीच उसने कागज पर एक महिला और एक हाथ का चित्र बनाया. जब उससे पूछा गया, तो उसने मासूमियत से कहा—‘यह मम्मा हैं, और यह पापा का हाथ, पापा मम्मा को मार रहे थे. मम्मा डर रही थीं और पापा डरा रहे थे.” बच्ची की इस पेंटिंग और बयान ने संदीप बुधौलियो नाम के आरोपी पति की सच्चाई सामने ला दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

पति ने आत्महत्या का दिया था झूठा बयान

शहर कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी.  पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला ने फांसी लगा ली. लेकिन बेटी के बयान ने सारा सच खोलकर रख दिया.

तीसरे हाथ ने खोल दिया राज

बच्ची की बनाई तस्वीर में अलग क्या है? उस तस्वीर में बच्ची ने अपनी मां के दोनों हाथ बराबर बनाए हैं. लेकिन मां की गर्दन की दाईं तरफ उसने एक और हाथ बनाया है. ये तीसरा हाथ है. पर सिर्फ हाथ है. कोई चेहरा नहीं. जानते हैं उस बच्ची ने ये तीसरा हाथ किसका बनाया है. अपने पापा का. पर उसने अपने पापा का हाथ अपनी मम्मी के गर्दन के करीब ही क्यों बनाया? तो जवाब है कि उसने अपनी आंखों से जो कुछ लाइव देखा था उसमें तीसरा हाथ, यानि उसके पापा का हाथ कुछ इसी अंदाज में उसकी मां की गर्दन पर था. 

बच्ची ने किया मां का अंतिम संस्कार

अब बात एक और तस्वीर की.  जिसमें एक चिता है और उस चिता पर कोई और नहीं उसी बच्ची की मम्मी लेटी है. इस वक्त बच्ची की इतनी समझ भी नहीं होगी कि ये क्या करने जा रही है. पर उस वक्त उसने जो किया है, जब बड़ी होकर इस सच्चाई को समझ जाएगी तो शायद पूरी जिंदगी खुद को इस गम से कभी उबार नहीं पाएगी. भला चार साल की मासूम उम्र में कौन बच्ची अपनी मम्मी की चिता को आग देती है. पर उस बच्ची ने ऐसा किया है. फिर खुद ही बताया भी कि उसने ऐसा क्यों किया.

2019 में हुई थी सोनाली और संदीप की शादी 

27 फरवरी 2019 को सोनाली और संदीप की शादी हुई थी. सोनाली मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की रहने वाली थी. शादी पर सोनाली के पिता ने संदीप को 20 लाख रुपए दहेज में दिए थे लेकिन संदीप को 20 लाख के अलावा गाड़ी भी चाहिए थी. अब जो रिश्ता ही लालच की बुनियाद पर टिका हो वो कब तक टिकता. शादी के बाद से ही लालची ससुराल वालों ने सोनाली को तंग करना शुरु कर दिया. तीन साल जैसे तैसे गुजरे फिर तीसरे साल सोनाली ने एक बेटी को जन्म दिया जो आज चार साल की उम्र में ही शायद खुद से बहुत बड़ी हो चुकी है.

17 फरवरी को संदीप ने दी मौत की खबर

इसी 14 फरवरी को सोनाली के मामा के बेटे की शादी थी. सोनाली अपनी बेटी के साथ 12 फरवरी को शादी में गई थी. शादी के एक दिन बाद ही 16 फरवरी को संदीप ने फोन कर सोनाली से कहा कि वो आज ही घर लौट आए वरना फिर कभी घर नहीं आए. पति की धमकी पर सोनाली 16 फरवरी को ही घर लौट आई. इसके बाद 17 फरवरी की सुबह संदीप ने अपने ससुराल फोन कर बताया कि सोनाली ने खुदकुशी कर ली है.

मासूम की गवाही बनी सबसे बड़ा सबूत

यह मामला इस बात का उदाहरण है कि कभी-कभी सच बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती. एक नन्हीं बच्ची ने कागज और रंगों के जरिए अपनी मां के कातिल का पर्दाफाश कर दिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *